Advertisement
photoDetails1mpcg

Happy Rakshabandhan 2023: राशि अनुसार भाई की कलाई पर बांधें प्यार की राखी, मिट जाएंगे सभी संकट

Rakshbandhan 2023: अगर आप भी रक्षाबंधन की डेट को लेकर कंफ्यूज हैं तो चलिए आपकी कंफ्यूजन दूर करते हैं. भाई-बहन के अटूट प्यार के रिश्ते का पर्व राखी इस साल 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जाएगा. इस साल शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त की सुबह 10.58 बजे से  31 अगस्त की सुबह 7 बजे तक है.  ऐसे में 30 अगस्त को पूरा दिन और 31 अगस्त को सुबह 7 बजे के पहले तक बहनें अपने भाई को राखी बांध सकती हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अपने भाई को राशि अनुसार रक्षा सूत्र बांधने से शुभ फल मिलता है और भाई के जीवन में आ रहे सभी संकट दूर हो जाते हैं.

मेष

1/12
मेष

मेष- मेष राशि के भाईयों को लाल, गुलाबी या पीले रंग की राखी बांधें. इससे भाई-बहन के बीच प्यार बढ़ता है. 

वृष

2/12
वृष

वृष- अपने भाई को सफेद या आसमानी रंग की राखी बांधने से शुभ फल मिलता है. 

मिथुन

3/12
मिथुन

मिथुन- अगर आपके भाई की राशि मिथुन है तो उसे हरी, नीली या गुलाबी रंग की राखी बांधे. 

कर्क

4/12
कर्क

कर्क- कर्क राशि के भाईयों को सफेद या हल्के पीले रंग की राखी बांधना शुभ माना जाता है. इससे भाई के जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. 

सिंह

5/12
सिंह

सिंह- सिंह राशि के भाईयों को नारंगी रंग की राखी बांधनी चाहिए. इससे भाई-बहन के रिश्ता गहरा होता है.

कन्या

6/12
कन्या

कन्या- अगर आपके भाई की राशि कन्या है तो पिस्ता ग्रीन या गुलाबी रंग की राखी खरीदें. 

तुला

7/12
तुला

तुला- तुला राशि वाले भाइयों को हल्की पीली, सफेद और नीले रंग की राखी बांधें. 

वृश्चिक

8/12
वृश्चिक

वृश्चिक- अगर आपके भाई की राशि वृश्चिक है तो उन्हें लाल रंग की राखी बांधें. इससे उनके जीवन में सब शुभ होने लगता है.

धनु

9/12
धनु

धनु- इस राशि के स्वामी बृहस्पति गृह है इसलिए अपने भाई को पीले रंग की राखी बांधें.

मकर

10/12
मकर

मकर- इन्हें नीली या मल्टीकलर की राखी बांधें.

 

कुंभ

11/12
कुंभ

कुंभ-  अगर आपके भाई की राशि कुंभ है तो उन्हें नीली या किसी गहरे रंग की राखी बांधे. इससे उन्हें जीवन में सफलता और तरक्की मिलती है.

मीन

12/12
मीन

मीन- मीन राशि के भाइयों को पीले रंग की राखी बांधना शुभ माना जाता है. 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)