राहुल सिंह राठौड़/ उज्जैन: विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर में हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने मंदिर पहुंचते है. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ध्यान रखना मंदिर समिति की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी हो जाती है. अलसुबह बुधवार को होने वाली भस्मारती में प्रवेश के दौरान उस वक़्त हड़कंप मच गया जब कर्नाटक से आया एक गैर हिन्दू मुस्लिम युवक फर्जी आधार कार्ड लिए मुम्बई की हिन्दू युवती दोस्त के साथ प्रवेश करने लगा, जिसको मंदिर के गेट पर ही संदेह होने पर कर्मचारियों ने पकड़ा और पुलिस को सूचना की जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. घटना की पुष्टि करते हुए सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया की बुधवार रात सूचना मिली. मामले को गम्भीरता से लेते हुए युवक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थाना महाकाल पुलिस ने युवक युवती दोनों को तत्काल हिरासत में लिया गया. जांच में फर्जी आधार कार्ड मिलने पर गैर हिन्दू (मुस्लिम) युवक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया. पुलिस को प्राथमिक जानकारी में युवक का ऑरिजिनल नाम यूसुफ मुल्ला पता चला और यूसुफ, अभिषेक दुबे नाम के आधार कार्ड से मंदिर में पहुंचा. वह कर्नाटक का निवासी है और उसके साथ आई हिन्दू युवती खुशबू मुंबई की है.


सिंगर सोनू निगम पहुंचे ''महाकाल'' के दर, रुद्राभिषेक कर मंदिर निर्माण प्रोजेक्ट की जानकारी ली


आपको बता दें कि इससे पहले भी महाकाल मंदिर में मुस्लिम युवक कुर्ता पैजामा व टोपी पहने दोस्तों के साथ अंदर प्रवेश कर गया था, इस पर उस वक्त खूब बवाल मचा था. हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों ने मंदिर के मुख्य द्वार पर गंगा जल का छिड़काव किया था. जबकि आव्हान अखाड़े के महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने मंदिर समिति के जिम्मेवारों को चेतावनी दी थी कि मंदिर में किसी गैर हिन्दू को प्रवेश नहीं दिया जाये. वहीं मंदिर समिति ने मुस्लिम युवक का सम्मान किया था शॉल व बाबा की तस्वीर भेंट की थी.


महाकाल भक्तों की आस्था से खिलवाड़! ऑनलाइन प्रसाद मंगा रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें


मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो मंदिर में KSS सुरक्षा कंपनी अपनी सेवाएं दे रही है जो प्रशासनिक अमले के साथ आम श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखती है. श्रद्धालुओं को सामान्य दर्शन हेतु प्रवेश देने की प्रकिया को देखें तो उन्हें मंदिर के शंख द्वार से प्रवेश दिया जाता है जहां चप्पे-चप्पे पर गार्ड तैनात होते हैं. कंट्रोल रूम से CCTV में देखा जाता है. करीब 170 कैमरा मंदिर क्षेत्र व मंदिर में लगे हुए हैं. मंदिर में VIP प्रवेश गेट नंबर 4 से दिया जाता है. जहां रसीद व आधार कार्ड चेक होते हैं. प्रवेश से पहले प्रोटकॉल से प्रवेश गेट क्रमांक 5 से दिया जाता है. जहां भी प्रवेश से पहले आधार कार्ड व अन्य जरूरी डॉक्युमेंट वेरिफाई के बाद प्रवेश दिया जाता है. इस पूरे मामले को लेकर अब तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं कि युवक प्रवेश कर चुका था. भस्म आरती के बाद उसको पकड़ा, लेकिन इस बात को सीएसपी पल्लवी शुक्ला सिरे से नकार रही हैं. उनका कहना है कि मंदिर में प्रवेश से पहले ही लड़के को पकड़ लिया गया था.


WATCH LIVE TV