सिंगर सोनू निगम पहुंचे ''महाकाल'' के दर, रुद्राभिषेक कर मंदिर निर्माण प्रोजेक्ट की जानकारी ली
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1045678

सिंगर सोनू निगम पहुंचे ''महाकाल'' के दर, रुद्राभिषेक कर मंदिर निर्माण प्रोजेक्ट की जानकारी ली

प्रसिद्ध पार्श्‍व गायक सोनू निगम ने शनिवार दोपहर श्री महाकालेश्‍वर भगवान की पूजा-अर्चना और अभिषेक कर आशीर्वाद लिया. 

सिंगर सोनू निगम पहुंचे ''महाकाल'' के दर, रुद्राभिषेक कर मंदिर निर्माण प्रोजेक्ट की जानकारी ली

राहुल सिंह राठौड़/उज्जैन: प्रसिद्ध पार्श्‍व गायक सोनू निगम ने शनिवार दोपहर श्री महाकालेश्‍वर भगवान की पूजा-अर्चना और अभिषेक कर आशीर्वाद लिया. बाबा महाकाल का पूजन जलाभिषेक पंडित राघव शर्मा ने करवाया. श्री म‍हाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड ने सोनू निगम का मंदिर आने पर सम्‍मान किया और उन्हें बाबा महाकाल की तस्वीर व श्री फल शॉल भेंट की. सोनू निगम ने मंदिर में कोविड प्रोटकॉल को ध्यान में रखते हुए नियम अनुसार दर्शन किये व 40 मिनट मंदिर में बिताए और बाबा के दर्शन कर बड़े प्रसन्न दिखे.

MP की जनता के लिए खुशखबरी, नेशनल लोक अदालत में 5 लाख लोगों की सुनवाई

मंदिर में दान देंगे
सोनू निगम ने मंदिर में चल रहे विकास कार्यों व सामाजिक गतिविधियों की जानकारी ली. सोनू निगम ने मंदिर प्रबंध समिति से निर्माण कार्यो के संबंध में प्रस्ताव मांगा गया ताकि वे दान राशि देकर निर्माण कार्यों में अपना सहयोग कर सकें.

खेती में होगा ड्रोन का इस्तेमाल! सिंधिया का ऐलान- प्रदेश में खोले जाएंगे 5 ड्रोन स्कूल

जो मांगा वो मिला
सोनू ने कहा कि उन्होंने बाबा से आशीर्वाद लिया है. जब पत्रकार ने पूछा कि क्या मांगा आपने तो सोनू ने कहा कि आपके लिए ही मांगता हूं. आप खुश रहे. आपका परिवार हमेशा स्वस्थ रहे. सोनू ने बताया वे 4 साल बाद मंदिर आये है और उनकी नई एलबम भी जल्द आने वाली है.

WATCH LIVE TV

Trending news