Nag Panchami 2022: नाग पंचमी पर इन संदेशों से अपनों को भेजें हार्दिक शुभकामनाएं
Advertisement

Nag Panchami 2022: नाग पंचमी पर इन संदेशों से अपनों को भेजें हार्दिक शुभकामनाएं

Nag Panchami 2022: 2 अगस्त 2022 यानी आज नागपंचमी का पर्व दुनियाभर में धूम-धाम से मनाया जा रहा है. बता दें कि सावन माह की शुक्ल पंचमी को नाग पंचमी के रूप में मनाया जाता है. नाग पंचमी के खास मौक पर आप भी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को ये शुभकामनाएं संदेश भेज सकते हैं.

Nag Panchami 2022: नाग पंचमी पर इन संदेशों से अपनों को भेजें हार्दिक शुभकामनाएं

Nag Panchami 2022​: आज पूरे देश में नागपंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म नागपंचमी त्योहार का विशेष महत्व है और इस नाग देवता की पूजा की जाती है. यदि आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों व परिचितों को नाग पंचमी पर्व की शुभकामनाएं या बधाई देना चाहते हैं तो इन मैसेज को भेजकर इन दिन को खास बना सकते हैं.....

===============================
इस नाग पंचमी पर नाग देवता का आर्शीवाद सदैव बना रहे,

जन-जन के जीवन में खुशियों का आवागमन सदैव लगा रहे.

Happy Nag Panchami 2022
=================================

========================
सावन का महीना है, नाग पंचमी का त्यौहार है,
शिव भोले की कृपा है सब पर, जो जापे नाम शिव का उसका बेड़ा पार है.
Happy Nag Panchami 2022
=========================

==================
ओम भुजंगेशाय विद्महे,

सर्पराजाय धीमहि,

तन्नो नाग: प्रचोदयात्।

हैप्पी नाग पंचमी 2022
==================

===========================
भगवान शिव शंकर के गले में नाग का हार होता है,

महादेव के भक्तों के लिए नाग पंचमी एक विशेष त्योहार होता है.

हर हर महादेव, जय शिव शंकर

Happy Nag Panchami 2022
============================

===========================
ऊं नमः शिवाय
शब्द में सारा जग समाए
हर इच्छा पूरी कर जाएं
भोले बाबा वो कहलाएं
Happy Nag Panchami 2022
============================

====================
शिव मन्दिर में जाकर दूध चढ़ाएं,

आओ सब मिलकर नाग पंचमी मनाएं.
======================

Trending news