Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1287143
photoDetails1mpcg

Green Tea Side Effects: ग्रीन टी के साइलेंट साइड इफेक्ट्स से होते हैं ये नुकसान,जानकर आप रह जाएंगे हैरान

Drinking Too Much Green Tea Side Effects: ग्रीन टी हमारे शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है. इससे वजन कम होता है. कई बीमारी जैसे कैंसर, हृदय रोग जैसे खतरे कम होते हैं. हालांकि अगर आप ज्यादा मात्रा में इसका सेवन करते हैं तो उसके कुछ नुकसान भी हैं और वह हम आपको बताते हैं.

आयरन डेफिशियेंसी

1/7
आयरन डेफिशियेंसी

green tea side effects for anemia: एक स्टडी में पाया गया है कि क्योंकि यह एंटी ऑक्सीडेंट है. इसलिए ज्यादा ग्रीन टी का सेवन करने से आपके शरीर में एनीमिया जैसी बीमारी का सामना कर सकते हैं और साथ ही साथ आपको आयरन डेफिशियेंसी भी हो सकती है.

बढ़ सकता है ब्लड प्रेशर

2/7
बढ़ सकता है ब्लड प्रेशर

green tea can increase blood pressure: कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्रीन टी आपके शरीर में ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकती है. इसलिए आपको ज्यादा मात्रा में इसका सेवन नहीं करना चाहिए.

आ सकती है उल्टी

3/7
आ सकती है उल्टी

green tea can cause vomiting: अगर आप बहुत ही ज्यादा मात्रा में ग्रीन टी पीते हैं तो एक्सपर्ट्स का ऐसा मानना है कि इसके कारण आप को उल्टी भी आ सकती है. ग्रीन टी तन्निंस कंटेन करती है. इसलिए इससे हमारे इंटेस्टाइन में प्रॉब्लम हो सकती है और इसी के चलते आप को उल्टी भी आ सकती है. 

 

लीवर डैमेज

4/7
लीवर डैमेज

side effects of green tea on lever: ग्रीन टी में भी कम मात्रा में ही,लेकिन कैफीन पाया जाता है और इसी कारण यह आपका लीवर डैमेज कर सकती है. इसलिए लीवर को मेंटेन करने के लिए आप ज्यादा मात्रा में इसका सेवन ना करें तो यह आपके लीवर के लिए अच्छा होगा. 

 

हो सकती है पेट में प्रॉब्लम

5/7
हो सकती है पेट में प्रॉब्लम

side effects of green tea on stomach: कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप खाली पेट ग्रीन टी का सेवन करते तो इससे आपके पेट में परेशानी हो सकती है.  ग्रीन टी आपके शरीर में एसिड की मात्रा बढ़ा सकती है. जिससे पेट में प्रॉब्लम हो सकती है. 

सिरदर्द

6/7
सिरदर्द

green tea can cause vomiting headache: ग्रीन टी कुछ लोगों के लिए सिरदर्द का कारण बन सकती है. एक्सपर्ट्स के अनुसार जो लोग माइग्रेन से पीड़ित हैं वे कभी-कभार ग्रीन टी का सेवन कर सकते हैं. हालांकि, अगर आप सिरदर्द से पीड़ित हैं तो आपको डेली ग्रीन टी पीने से बचना चाहिए.

रात को सोने में समस्या

7/7
रात को सोने में समस्या

green tea side effects for sleeping: ग्रीन टी स्माल अमाउंट्स में कैफीन कंटेन करती है. इसलिए अगर आप बहुत ही ज्यादा मात्रा में ग्रीन टी पीते हैं तो इससे आपको रात को सोने में समस्या हो सकती है. कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर आप रात को अच्छे से नींद नहीं ले पा रहे तो उसका कारण अत्याधिक मात्रा में ग्रीन टी का सेवन हो सकता है.