भारत देश अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर देश भर के कई स्थानों पर तिंरगे द्वारा सजावट की गई है. ऐसा आलम मध्य प्रदेश में भी देखने को मिला.
उज्जैन में स्थित महाकाल के दरबार में भी आजादी के मौके पर तिंरगे रोशनी से सजावट की गई. बाबा के दरबार में इसकी झलक लोगों को अपने तरफ आकर्षित कर रही है.
मध्य प्रदेश की विधानसभा में भी आजादी की झलक देखने मिली. बता दें कि विधानसभा की सजावट तिंरगे से की गई.
प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी स्वतंत्रता दिवस की झलकियां देखने को मिली, भोपाल के स्टेशन की खूबसूरती देखते ही बन रही है.
इंदौर में स्थित मेघ दूत गार्डन अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. इस बार भी यहां पर आजादी के मौके पर तिंरगे से नहाई तस्वीर सामने आई है.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जबलपुर नगर निगम में इसकी झलकियां देखने को मिल रही है.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रानी कमलापति स्टेशन ने अपनी खूबसूरती से लोगों का दिल जीता. बता दें कि बीते महीने पहले इसका नाम बदला गया था.
नर्मदापुरम में स्थित तवा डैम भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगे से रंगा हुआ नजर आया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़