Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1406411
photoDetails1mpcg

Mandna Best Design: दिवाली पर बनाएं पारंपारिक मांडणा, यहां देखिए लेटेस्ट डिजाइन


Mandna Design On Diwali 2022: दिवाली के त्यौहार को लेकर लोगों ने सभी तैयारी लगभग पूरी कर ली है. वहीं अब इंतजार है तो घर की सजावट का, घर को सजाने के लिए सदियों से चली आ रही मांडणा कला से चित्रण करके उसमें दीयें जलाई जाती है. हालांकि ये अलग बात है कि आज के इस आधुनिक युग में मांडणा की जगह रंगोली ने ले लिया है. लेकिन अब भी कुछ गांव शहर और जिले ऐसे हैं, जहां पर मांडणा बनाकर उसमें आकर्षक डिजाइन सजाई जाती है. यदि आप पुरानी सभ्यता को जीवित रखना चाहते हैं और रंगोली की जगह मांडना बनाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं मांडना की कुछ खास तस्वीरें, जिनसे हमारी घर की रौनक बढ़ जाएगी. 

 

1/5

आप दिवाली पर रंगोली के मॉडल वाले इस तरह के चौकर रंग के मॉंडना बनाकर उसमें दीयें जला सकते हैं. यह लुक देखने में काफी खूबसूरत लगेगा.

2/5

दिवाली पर आप गणेश जी की चित्रकारी दीपक के मॉडल का करके मांडणा बना सकते हैं. इस बेस्ट और खूबरसूरत डिजाइन है.

3/5

आप लाल रंग की गेरु और सफेद रंग के चुने से रंगोली वाले डिजाइन में गणेश जी की प्रतिमा वाली मांडणा की डिजाइन बना सकते हैं.

 

4/5

आप धनतेरस पर स्वास्तिक के डिजाइन का मांडणा बना सकते हैं. इसके बाद इसके भीतर मिट्टी के दीयों से सजावट कर सकते हैं. लक्ष्मी पूजन के लिए यह डिजाइन बहुत शुभ माना जाता है.

5/5

आप दिवाली पर हाथी के डिजाइन का मांडणा बनाकर इसे दीयों की रोशनी से सजा सकते हैं. ये देखने में भी काफी खूबसूरत लगेंगा.