Baba Mahakal Darshan: शिवरात्रि से पहले महाकाल मंदिर में लगा भक्तों का तांता, हेमा मालिनी ने भी किए दर्शन
शिवरात्रि से एक दिन पहले गुरुवार को उज्जैन स्थित बाबा महाकालेश्वर मंदिर में नेता-अभिनेता दर्शन करने पहुंचे. इसके अलावा शिवरात्रि के चलते मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा. विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल का धाम लाखों करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का खास केंद्र है. यहां हर रोज बड़ी संख्या में दर्शनार्थी बाबा के दर्शन को उज्जैन पहुंचते हैं.
मथुरा से सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किये. पूजन यश पुजारी ने सम्पन्न करवाया. हेमा मालिनी ने कहा कि मैं घर में हर रोज भगवान की तस्वीर के दर्शन करती हूं.
हेमा मालिनी ने नंदी हॉल में नंदी को प्रणाम कर शिव साधना की. हेमा मालिनी देर शाम शिव दुर्गा नृत्य नाटिका पर शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में प्रस्तुति देंगी.
इससे पहले हेमा मालिनी ने इस्कॉन मंदिर पहुंचकर राधा मदनमोहन कृष्ण के दर्शन किए. दर्शन कर बोली पीएम को धन्यवाद मुझे बृज भूमि से तीसरा मौका दिया. हेमा मालिनी ने अबकी बार मोदी सरकार 400 पार का मंदिर परिसर में नारा लगाया.
दूसरी ओर शिवरात्रि से पहले केंद्रीय रेल राज्य मंत्री व केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री दर्शना जरदोष भी महाकाल के दर्शन के लिए पहुंची.
दर्शना जरदोष ने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये.
दर्शना जरदोष ने चांदी द्वार से भगवान के दर्शन किए. नंदी हॉल में बैठ शिव साधना की. मंदिर समिति ने भी दर्शना जरदोश का स्वागत सत्कार लड्डू प्रसादी तस्वीर भेंट कर किया.
अभिनेता अरमान कोहली ने भी महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये. अभिनेता अरमान कोहली ने चांदी द्वार से भगवान के दर्शन किए. नंदी हॉल में बैठ शिव साधना की.
महाकालेश्वर मंदिर में 9 दिनों तक चलने वाली शिव नवरात्रि के अवसर पर बाबा महाकाल को आकर्षक मनमहेश स्वरूप में सजाया गया.
बाबा महाकाल का पीले रंग के वस्त्रों के साथ मनमोहक और आकर्षक श्रृंगार हुआ.