सर्दियों में घूमने के लिए बेस्ट है मध्यप्रदेश का ये टाइगर रिजर्व, खूबसूरती देख हो जाएंगे दीवाने

mp tourism-मध्यप्रदेश अपने प्राकृति सौंदर्य और विरासत के लिए देशभर में जाना जाता है. मध्यप्रदेश में प्राकृतिक नजारे हर किसी का मन मोह लेते हैं. एमपी देश के कुछ सबसे अद्भुत राष्ट्रीय उद्यानों और रिजर्वों का घर है, पहाड़ियों, जंगलों और नदियों के अनूठे मिश्रण देखने को मिलता है. मध्यप्रदेश का पेंच टाइगर रिजर्व सर्दियों में घूमने के लिए बेस्ट जगहों में शामिल है, यहां आपको प्रकृति को करीब से जानने का मौक मिलेगा और मन की शांति भी मिलेगी.

हर्ष कटारे Dec 01, 2024, 23:52 PM IST
1/7

पेंच टाइगर रिजर्व

छिंदवाड़ा और सिवनी जिले में स्थित यह टाइगर रिजर्व सर्दियों में घूमने के लिए बेस्ट जगह है. यह समृद्ध वनस्पतियों और जीवों और आश्चर्यजनक परिदृश्यों का घर है, इस टाइगर रिजर्व से पेंच नदी बहती है. जो इसकी खूबसूरती को और निखारती है. 

2/7

सर्दियों में पार्क में ठंडा तापमान रहता है, जिससे घूमना आसान होता है. पार्क की घनी वनस्पति कम है, जिससे वन्यजीवों को देखना भी आसान हो जाता है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता देख पर्यटक दीवाने हो जाते हैं. 

 

3/7

पेंच में 200 से ज़्यादा पक्षी प्रजातियाँ दर्ज की गई हैं, जिनमें रंग-बिरंगे मोर, किंगफ़िशर, इंडियन रोलर और क्रिमसन-ब्रेस्टेड बारबेट शामिल हैं. सर्दियों को मौसम में यहां प्रवासी पक्षी भी देखने को मिलते हैं, इस समय  वन्यजीवों की खूबसूरती अपने चरम पर होती है.

 

4/7

'द जंगल बुक' के लेखक रुडयार्ड किपलिंग के प्रसिद्ध किरदार 'मोगली'  पेंच टाइगर रिजर्व से ही प्रेरित है. पेंच के जंगल की खूबसूरती ने उन्हें इस जंगल से कहानियां और किरदार रचने के लिए प्रेरित किया था. 

 

5/7

पेंच के घने जंगल में जंगल सफारी खुले घास के मैदानों में होती है, जो बहुत रोमांच भरा आनंद होता है. इस पार्क में हरे-भरे जंगल, घाटियां और जलाशय हैं, जो इसे बेहद ही आकर्षक बना देते हैं. 

 

6/7

यहां आप ट्रेकिंग का भी आनंद ले सकते हैं. यहां आपको जानवारों की आवाज, बाघों के फुटमार्क और चिड़ियों की चिड़चिड़ाहट भी आपको देखने को मिलेंगी. यह ट्रेक आपको जंगल का एक खास अनुभव मिलेगा, जिसे आप कभी भूल नहीं पाएंगे.

7/7

बंगाल टाइगर्स के अलावा, पेंच नेशनल पार्क में भारतीय तेंदुए, गौर, चीतल, सांभर हिरण, जंगली बिल्लियां, सुस्त भालू, चार सींग वाले हिरण और कई अन्य विदेशी प्रजातियों के जानवरों का खूबसूरत घर है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link