Republic Day 2024: देश के 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. इस मौके पर CM मोहन यादव ने उज्जैन में तिरंगा फहराया. वहीं, डिप्टी CM जगदीश देवड़ा ने मंदसौर और डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला ने रीवा में तिरंगा फहराया. देखिए मध्य प्रदेश में अलग-अलग जगहों से सामने आई खूबसूर तस्वीरें-
Republic Day 2024: भारत में हर ओर सुबह से 75वें गणतंत्र दिवस की धूम नजर आ रही है. हर ओर तिरंगा और देशभक्ति के गाने सुनाई दे रहे हैं. अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. तिरंगा फहराने के साथ-साथ परेड और कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है. मध्य प्रदेश के सभी जिलों में भी अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जानिए राज्यपाल मंगूभाई पटेल, CM मोहन यादव समेत डिप्टी CM जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने कहां फहराया तिरंगा. देखें खूबसूरत तस्वीरें-
75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने उज्जैन के दशहरा मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
ध्वज फहराने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने परेड की सलामी ली.
गणतंत्र दिवस के मौके पर डिप्टी CM जगदीश देवड़ा मंदसौर जिले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने तिरंगा फहाया और परेड की सलामी ली.
75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने रीवा के SAF मैदान में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं.
75वें गणतंत्र दिवस पर मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना में राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं परेड की सलामी ली.
इस मौके पर CM मोहन यादव ने प्रदेश की जनता को संबोधित भी किया.
CM मोहन यादव ने सबसे पहले प्रदेशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामाएं. उन्होंने कहा- यह एक अद्भुत संयोग है कि राष्ट्र-पर्व के ठीक पहले राष्ट्र-गर्व के एक महान प्रसंग ने अयोध्या में स्वर्णिम अध्याय रच दिया है. हर्ष और गर्व का विषय है कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में देश के सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार पाकर इंदौर ने सातवां आसमान छू लिया है. साथ ही मध्यप्रदेश, देश का दूसरा स्वच्छतम राज्य और भोपाल स्वच्छतम राजधानी बना है. उन्होंने कहा- माननीय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत 21वीं सदी के ऐसे रोमांचक दौर में पहुंच रहा है, जब 'सबका साथ, सबका विकास' लोकतंत्र का शरीर और राम राज्य लोकतंत्र की आत्मा बन गया है. मध्य प्रदेश में बिजली घर-घर को रोशन और खेत-खेत को सिंचाई से समृद्ध कर रही है. प्रदेश के इतिहास की अब तक की सर्वाधिक 17 हजार 586 मेगावाट बिजली की मांग की पूर्ति हमने बिना किसी कटौती के की है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़