सर्दियों में बढ़ते वजन से हैं परेशान, तो अपनाएं ये आसान टिप्स

health tips- सर्दियों में बढ़ते वजन से सभी परेशान रहते है. सर्दियों को आलस का मौसम कहा जाता है और इसी आलस के मौसम में शरीर का वजन का बढ़ना एक आम बात है. काफी लोगों के लिए बढ़ता वजन चिंताजनक हो जाता है क्योंकि बढ़ते वजन के साथ कई बीमारियों को भी न्योता मिल जाता है और मोटापा कई घातक बीमारियों का घर बन जाता है.. ऐसे में सर्दियों में बढ़ते वजन को कम करना सबसे आसान माना जाता है. क्योंकि ठंड में वजन कम करने में कम मेहनत लगती है और आपका शरीर एक सामान्य तापमान को बनाए रखता है. ठंड में नींद अच्छी आती है जो मेटाबॉलिज्म को एक्टिवेट करता है, फास्ट मेटाबॉलिज्म वजन घटाने में मदद करता है.

हर्ष कटारे Dec 20, 2024, 23:17 PM IST
1/7

गुनगुना पानी पिएं

सबसे पहले सुबह नींद से उठते ही गुनगुने पानी का सेवन करें. गर्म पानी पीने से भूख को नियंत्रित करने में मदद मिलती है, जिससे आप ज्यादा खाने से बच सकते हैं और वजन कम कर सकते हैं. साथ ही आप गुनगुने पानी में शहद, नींबू मिलाकर भी पी सकते हैं. इससे में आपको मदद मिलेगी.

2/7

दूध वाली चाय से बचे

ठंड में आप दूध वाली चाय के जगह उसका अल्टरनेटिव ऑप्शन चूज करें . सर्दियों में चाय पीने की इच्छा बढ़ जाती है, जिसमें हम 3-4 कप चाय पी जाते हैं. दूध वाली चाय के जगह आप हर्बल टी, दालचीनी की चाय , जिंजर टी, ब्लैक टी को अपना सकते है. यह मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है और वजन घटाने में काफी असरदार साबित होता है.

3/7

हाइड्रेट रहें

शरीर को इस मौसम में हाइड्रेट रखें, थोड़ी-थोड़ी देर पर पानी पीते रहें. सही मात्रा में पानी पीने से डाइजेशन सही रहता है, यह शरीर को डिटॉक्स भी करता है. जब भी खाने की क्रेविंग हो पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, इससे खाने पर कंट्रोल होगा. साथ ही वजन घटाने में मदद मिलेगी. 

4/7

एक्सरसाइज करें

वजन घटाने में मुख्य रूप कैलोरीज का होता है, सर्दियों में  एक्सरसाइज करना आसान होता है, क्योंकि इस मौसम थकावट कम महसूस होती है. एक्सरसाइज करने से कैलोरी वर्न करने में मदद मिलती है और मांसपेशियां बनती है. 

5/7

खाना कम खाएं

 

आप अपनी  प्लेट साइज कम करें यानी जितना खाते है उससे थोड़ा कम खाएं . यह  कैलोरीज कम करने में असरदार साबित होती है और आपका वजन जल्दी कम होता है. साथ ही अपनी डाइट में सलाद की मात्रा बढ़ाएं, इससे फैट की मात्रा कम होगी. 

6/7

फल और सब्जियों का सेवन करें

याद रखें की आप फल और सब्जियों का नियमित रूप से सेवन करें . ताकी  कैलोरीज की मात्रा कम हो और फलों में फाइबर की वजह से आपका पेट भी भरा रहे.  300-400 ग्राम तक फल और सब्जियों का सेवन जरूर करें, जिससे जल्द ही वजन घटाने में मदद मिलेगी. 

7/7

फास्ट फूड से बचें

फास्ट फूड खाने से जितना हो सके उतना परहेज करें . इनमें कैलोरी की मात्रा अधिक होती है जो वजन बहुत जल्दी बढ़ाते है. फास्ट फूड की जगह  मखाना, भुने हुए चने, मुरमुरा चाट का सेवन करें .

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link