नई दिल्ली: Today Weather Update: राजधानी दिल्ली और NCR समेत देशभर में लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है. वहीं पिछले कुछ दिनों से गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की चादर बिछी हुई है. उत्तर भारत के कुछ इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ी हुई है. चलिए जानते हैं आज का मौसम.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में बीते शुक्रवार 21 दिसंबर 2024 को न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं उत्तर भारत के मैदाई इलाकों में न्यूनतम तापमान 4-10 डिग्री सेल्सियस के रहा. पूर्वी भारत और उत्तर भारत के तापमान में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं हुआ. यहां न्यूनतम तापमान -1.5-1.5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
हिमाचल में शीत लहर का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के मैदानी और निचले पहाड़ी वाले इलाकों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कुछ इलाकों में 20-20 दिसंबर 2024 तक भीषण शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने राज्य के 12 में से 4 जिलों में भीषण शीतलहर को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी और ऊना जिले के इलाको में शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?
राजस्थान में पश्चिम विक्षोभ के कारण अगले हफ्ते बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर अभी जारी रहेगी. 'जयपुर मौसम केंद्र' के प्रवक्ता के मुताबिक दिसंबर के आखिर में एक एक्टिव पश्चिम विक्षोभ के कारण बादलों की गर्जन के साथ-साथ कहीं-कहीं बारिश की संभावना है.
यह भी पढ़िएः कौन हैं अपराजिता सारंगी, जिन्होंने प्रियंका गांधी को 1984 लिखा हुआ बैग किया गिफ्ट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.