Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1216129
photoDetails1mpcg

बोल्ड अवतार से अलग ट्रेडिशनल लुक में निया शर्मा दिखीं बला की खूबसूरत, मिले लाखों लाइक्स

निया शर्मा टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार होती हैं. निया शर्मा अपनी बोल्ड अदाओं की वजह से फैंस के बीच सुर्खियों में रहती हैं. वैसे तो निया हर एक ड्रेसेस में काफी खूबसूरत लगती हैं .लेकिन जब बात को उनके ट्रेडिशनल लुक की तो बला की खूबसूरत लगती हैं.चलिए दिखाते हैं खूबसूरत निया शर्मा का ये साड़ी वाला लुक जिसमें निया को देख फैंस खूब तारीफ कर रहें हैं.

 

1/5

एक्टर्स निया शर्मा वैसे तो हर एक आउटफिट में काफी खूबसूरत लगती हैं, लेकिन जब बात हो साड़ी की तो यह हसीना बाकी हसीनाओं को टक्कर देती हुई नजर आती हैं. अपने इस पिंक ब्लाउज और फ्लावर प्रिंटेड साड़ी में काफी खूबसूरत लग रहीं हैं.

 

2/5

निया ने अपने लुक को पूरा करने के लिए मैसी बन बनाया हुआ है.साड़ी में उनका ये हेयर स्टाइल काफी खूबसूरत लग रहा है.फैंस उनके इस लुक पर फिदा हो गए है.

 

3/5

निया का ये ट्रेडिशनल उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा दे रहा है.निया के कानों में लॉन्ग इयरिंग्स उन पर काफी फब रहा है.

 

4/5

निया अपने इस देसी अंदाज में किसी दुल्हन से कम नहीं लग रहीं हैं. हाथों में लाल चूड़ियां पहने पोज देती हुई नजर आ रही हैं.

 

5/5

आंखें में लाइट मेकअप और उनके चहरे की सादगी लोगों को अपनी और आकर्षित कर रही हैं.आपकी बता दें कि निया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फैंस भी निया के हर एक पिक्स का बेसब्री से इंतजार करतें हैं