आकाश द्विवेदी/भोपाल: विस्टाडोम कोच से लैस ट्रेन जब यात्रियों के साथ पहले सफर पर निकली तो इसमें बैठे यात्रियों के लिए ये पल विशेष बन गया. विस्टाडोम का खास कोच रानी कमलापति स्टेशन से जबलपुर के बीच चलने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस में लगाया गया है.
एमपी के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. मंगलवार से भोपाल रेल मण्डल के यात्रियों को भी विस्टाडोम कोच की सुविधा मिलना शुरू हो गई है.पश्चिम मध्य रेलवे के यात्रियों को पहली बार विस्टाडोम कोच की सुविधा मिली है.
विस्टाडोम कोच जन शताब्दी एक्सप्रेस में कमलापति रेलवे स्टेशन से जबलपुर रेलवे स्टेशन तक चलने वाली ट्रेन में लगाया गया है. विस्टाडोम कोच अपने आप में खास हैं क्योंकि ये सफर को न सिर्फ आरामदायक बल्कि यादगार भी बनाता है बल्कि विस्टाडोम कोच में चौड़ी खिड़कियां हैं और छतें भी कांच की हैं.
पारदर्शी छत इसका खास आकर्षण है जिससे यात्री पूरे रास्ते प्राकृतिक दृश्यों का आनंद ले सकेंगे. सीटों की सबसे बड़ी खासियत है कि इन्हें 180 डिग्री पर घुमाया जा सकता है. किसी भी तरफ फेस करके आप बैठ सकते हैं. ट्रेन के कोच सीसीटीवी की निगरानी में है और फ्री वाईफाई की भी सुविधा मिलेगी.
इस कोच के सभी दरवाजे टच अनलॉक है. मेट्रो की तरह स्क्रीन पर डेस्टिनेशन से लेकर हर जानकारी मिलेगी और अनाउंसमेंट भी होगा.
कोच के सबसे लास्ट में ऑब्जर्वेशन लाउंज बनाया गया है यहां सेल्फी ले सकते हैं और बाहर के नजारे का आनंद उठा सकते हैं. भोपाल और जबलपुर के बीच प्रकृति की खूबसूरती को आप देख सकते हैं.
इस कोच में पहली बार सफर करने वाले यात्रियों को 1st ट्रैवलर का टैग दिया है. इस कोच में यात्रा करने वाले यात्री काफी खुश नजर आए. मध्य प्रदेश की संस्कृति और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, मंत्री विश्वास सारंग ने इस कोच की शुरुआत की.
ट्रेन्डिंग फोटोज़