PM Kisan: MP के 90 और CG के 39 लाख किसानों के खाते में आएगी 10वीं किस्त
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1046875

PM Kisan: MP के 90 और CG के 39 लाख किसानों के खाते में आएगी 10वीं किस्त

15 दिसंबर 2021 तक या इसके आगे-पीछे किसी भी तारीख से किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं. इसे लेकर किसान अपने खाते का स्टेटस चेक कर सकते हैं. ऐसे किसान जिनके खाते के स्टेटस में Rft Signed By State लिखा हुआ दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब है कि 10वीं किस्त का पैसा जल्द ही उनको मिलने वाला है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के किसानों को बस कुछ दिन में खुशियां मिलने वाली हैं. अगले कुछ दिनों में लाभार्थी किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Nidhi) का पैसा आने वाला है. खबरों की मानें तो किसानों के खाते में 15 दिसंबर तक राशि का भुगतान कर दिया जाएगा. इसको लेकर कुछ किसानों को मैसेज भी भेजा जाने लगा है. अगर ऐसा होता है तो मध्य प्रदेश के मध्य प्रदेश के 9016140 और छत्तीसगढ़ 3960098 किसानों को सीधे इसका लाभ होगा. यह आंकड़े अगस्त-नवंबर के बीच दोनों के प्रदेशों के किसानों को लाभ मिल चुका है.

हर साल रजिस्टर्ड किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में 6,000 रुपये भेजे जाते हैं. PM Kisan Yojna के तहत रजिस्टर्ड किसानों के खाते में 9 किस्तों के रूप में अबतक कुल 18,000 रुपये भेजे जा चुके हैं. 10वीं किस्त जल्द आने वाली है. 

PM Modi का अकाउंट 14 महीने में दूसरी बार हैक, कैसे पता करेंगे आपका अकाउंट हैक तो नहीं? देखिए

PM Kisan Yojna की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाकर किस्त का स्टेटस चेक किया जा सकता है.
आधिकारिक वेबसाइट पर 'Farmers Corner' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
यहां 'Beneficiaries List' के ऑप्शन जाएं.
अपना राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव का चुनाव करें.
'Get Report' के पर क्लिक करते ही आपके सामने एक लिस्ट खुलकर आ जाएगी.
इसमें आपके खाते का स्टेटस पता चल जाएगा.

खेती में होगा ड्रोन का इस्तेमाल! सिंधिया का ऐलान- प्रदेश में खोले जाएंगे ड्रोन स्कूल

15 दिसंबर 2021 तक या इसके आगे-पीछे किसी भी तारीख से किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं. इसे लेकर किसान अपने खाते का स्टेटस चेक कर सकते हैं. ऐसे किसान जिनके खाते के स्टेटस में Rft Signed By State लिखा हुआ दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब है कि 10वीं किस्त का पैसा जल्द ही उनको मिलने वाला है. 

कई बार सरकार की तरफ से अकाउंट में पैसे नहीं आते. इसकी वजह किसानों के आधार नंबर और बैंक अकाउंट गलतियां होना हो सकता है. इसके अलावा बैंक खाते का नाम और आधार कार्ड पर दर्ज नाम की स्पेलिंग मैच नहीं कर रही है या फिर गलत IFSC कोड का भरा है, तो भी किसानों के मिलने वाली राशि नहीं आती.

WATCH LIVE TV

Trending news