PM Modi MP Visit: लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुके हैं. 19 अप्रैल को देश में पहले चरण के चुनाव हुए. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 दिन में चौथी बार मध्य प्रदेश दौरे पर पहुंचे. शुक्रवार को उन्होंने दमोह में विशाल रैली को संबोधित किया. इस दौरान वे पाकिस्तान और इंडी गठबंधन पर जमकर बरसे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PM मोदी ने किया अभिवादन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मंच पर पहुंचे तो महिलाओं ने PM का स्वागत किया.  इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन शुरू करने से पहले बुंदेलखंडी में लोगों का अभिवादन किया. उन्होंने कहा- सबई जनों खों हमाई तरफ से राम-राम पहुंचे. मैं बांदकपुर के जागेश्वर महादेव और कुण्डलपुर तीर्थ को प्रणाम करता हूं. आगे उन्होंने कहा- इस समय मध्य प्रदेश सहित देश भर की अनेक सीटों पर पहले चरण की वोटिंग जारी है. सबसे पहले तो मैं यही आग्रह करूंगा कि जिन साथियों ने अब तक वोट नहीं डाला है, वो अपने कर्त्तव्य का पालन जरूर करें और वोट डालें.


PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें-


PM मोदी ने कहा- 'ये चुनाव आने वाले 5 साल में भारत को दुनिया की बड़ी शक्ति बनाने का चुनाव है.आप देख रहे हैं कि दुनिया में कैसे युद्ध के बादल छाए हैं. जब दुनिया में युद्ध का माहौल हो, घटनाएं घट रही हों, तो भारत में युद्धस्तर पर काम करने वाली सरकार बहुत जरूरी है.'


'स्थिर सरकार कैसे देश और देशवासियों के हित में काम करती है, ये हमने बीते 10 वर्षों में देखा है. कोरोना का इतना बड़ा संकट आया, पूरी दुनिया में हाहाकार मचा. मजबूत भाजपा सरकार पूरी दुनिया से हर भारतीय को सुरक्षित वापस ले आई.'


'आज देश में वो भाजपा सरकार है, जो ना किसी से दबती है और न किसी के सामने झुकती है. हमारा सिद्धांत है - राष्ट्र प्रथम. भारत को सस्ता तेल मिले, इसलिए हमने देशहित में फैसला लिया. भारत के किसानों को पर्याप्त खाद मिले, इसलिए हमने देशहित में फैसला लिया.'


'आज दुनिया के कितने ही देशों की स्थिति बहुत खराब है. कई देश दिवालिया हो रहे हैं. हमारा एक पड़ोसी, जो आतंक का सप्लायर था, वो अब आटे की सप्लाई के लिए तरस रहा है.'


शूरवीरों की धरती है
'ये धरती शूरवीरों और योद्धाओं की धरती है. मैं इस धरती के लोगों को INDI गठबंधन की सच्चाई बताना चाहता हूं. दशकों तक, कांग्रेस ने भारत के डिफेंस सेक्टर को कमजोर बनाए रखा. ये लोग सेनाओं के लिए हथियार खरीदने में भी अपना स्वार्थ देखते हैं.'


'पूरे देश ने देखा कि कैसे इन लोगों ने पूरी ताकत लगा दी कि वायुसेना को राफेल लड़ाकू विमान न मिल पाए. कांग्रेस की सरकार रही होती तो तेजस फाइटर प्लेन भी आसमान की बुलंदियां नहीं देख पाता. ये भाजपा सरकार है जो हमारी सेनाओं को आत्मनिर्भर बना रही है. भारत की पहचान अब दूसरे देशों को हथियार निर्यात करने वाले देश की बन रही है.'


ये भी पढ़ें-  MP में होता है देश का सबसे महंगा आम


'हर परिवार के लिए राशन और इलाज का खर्च मायने रखता है. इसी को ध्यान में रखते हुए मोदी ने आने वाले 5 वर्ष तक मुफ्त राशन की सुविधा बढ़ा दी है. ये मुफ्त राशन इसलिए, ताकि गरीब के घर का चूल्हा जलता रहे. आयुष्मान योजना ने भी गरीबों के लाखों रुपये खर्च होने से बचाएं हैं. अब मोदी ने गारंटी दी ही कि अब गरीबों के साथ साथ हमारे देश का कोई भी व्यक्ति जो 70 साल से ऊपर का है, ऐसे बुजुर्गों को भी मुफ्त इलाज की योजना का लाभ मिलेगा.'


बुंदेलखंड में पानी का समाधान
'हर घर जल और हर खेत में पानी भी भाजपा का संकल्प है. बुंदेलखंड में पानी की समस्याओं का समाधान करने के लिए मोदी पूरी ईमानदारी से जुटा है. पंचम नगर परियोजना से सिंचाई की जरूरतें पूरी हो रही हैं. हम 45 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करके केन-बेतवा लिंक नहर को तेजी से पूरा कर रहे हैं. हर घर जल अभियान के तहत मध्य प्रदेश में करीब 70 लाख घरों तक पाइप से पानी पहुंचाया जा चुका है.'


मोदी धमकियों से न कभी डर सकता है
'परिवारवादी और भ्रष्टाचारी नेताओं को मोदी की गारंटी बैचेन कर रही है. वो कहते हैं कि तीसरी बार भाजपा सरकार बनी तो आग लग जाएगी. INDI गठबंधन के लोग मोदी को आए दिन धमकियां दे रहे हैं.
लेकिन मोदी इनकी धमकियों से न पहले डरा है और न कभी डर सकता है.'


'श्रीराम की पूजा को पाखंड बताते हैं'
' कांग्रेस और INDI गठबंधन वाले हमारी आस्था का अपमान करने में जुटे हैं. ये लोग कहते हैं कि हमारा सनातन डेंगू, मलेरिया है. अयोध्या में जो राम मंदिर बना है, उसके भी ये घोर विरोधी हैं. ये लोग भगवान श्रीराम की पूजा को पाखंड बताते हैं.'


ये भी पढ़ें- कैसे बनती है MP की फेमस गुड़-जलेबी, जिसको खाने की PM मोदी ने जताई इच्छा


'BJP-NDA गठबंधन को दिया आपका वोट, केंद्र में सरकार तो बनाएगा ही, साथ ही आपका वोट विकसित भारत का सपना भी पूरा करेगा. ये सिर्फ सांसद चुनने भर का चुनाव नहीं है, ये देश के भविष्य को चुनने का चुनाव है. यह चुनाव आने वाले 5 वर्षों में भारत को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनाने का चुनाव है.'