PM Modi Speech: लोकसभा में विपक्ष पर पीएम मोदी का हल्ला बोल, जानिए उनके भाषण की बड़ी बातें
PM Modi On Rahul Gandhi: अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस को परिवारवाद, दरबारवाद पसंद है. जानिए पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें...
Modi Speech Today: पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा, इनको (विपक्ष) ज़िंदा रहने के लिए भी NDA का सहारा लेना पड़ा. लेकिन घमंड इतना कि NDA में भी दो 'I' पिरो दिए. पहला 'I' 26 दलों का गमन और दूसरा 'I' एक परिवार का गमन. खुद बचने के लिए NDA भी चुराया और इंडिया के भी टुकड़े किए.
ये हैं पीएम के भाषण की बड़ी बातें-
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, कल यहां (लोक सभा में) दिल से बात करने की बात भी कही गई थी. उनके (राहुल गांधी) दिमाग के हाल को तो एक लंबे समय से जानता हूं. अब उनके दिल का भी पता चल गया.
-कई ऐसे बिल थे जो गांव, गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी के लिए थे, उनके कल्याण, भविष्य के साथ जुड़े हुए थे. लेकिन उनको (विपक्ष) इसकी चिंता नहीं है. विपक्ष के आचरण, व्यवहार से सिद्ध हुआ है कि उनके लिए देश से अधिक दल है, देश से बड़ा दल है, देश से पहले प्राथमिकता दल की है. मैं समझता हूं कि गरीब की भूख की चिंता नहीं है, आपको सत्ता की भूख सवार है.
- पीएम मोदी ने कहा- भगवान बहुत दयालु हैं और वे किसी ना किसी माध्यम से अपनी इच्छा की पूर्ति करता है. मैं इसे भगवान का आशिर्वाद मानता हूं कि ईश्वर विपक्ष को सुझाया और वे प्रस्ताव लेकर आए. मैंने 2018 में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कहा था कि यह हमारे लिए फ्लोर टेस्ट नहीं है बल्कि ये उनके लिए फ्लोर टेस्ट है और परिणामस्वरूप वे चुनाव हार गए.
- कई ऐसे बिल थे जो गांव, गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी के लिए थे, उनके कल्याण, भविष्य के साथ जुड़े हुए थे. लेकिन उनको (विपक्ष) इसकी चिंता नहीं है. विपक्ष के आचरण, व्यवहार से सिद्ध हुआ है कि उनके लिए देश से अधिक दल है, देश से बड़ा दल है, देश से पहले प्राथमिकता दल की है. मैं समझता हूं कि गरीब की भूख की चिंता नहीं है, आपको सत्ता की भूख सवार है.
-हमने दुनिया में भारत की बिगड़ी हुई साख को संभाला है और उसे फिर एक बार नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं, अभी भी कुछ लोग कोशिश कर रहे हैं. दुनिया में हमारी साख को दाग लग जाए लेकिन दुनिया अब देश को जान चुकी, भारत के योगदान पर विश्व का भरोसा बढ़ता चला जा रहा है.
-अविश्वास और घमंड इनके रग-रग में बस गया है. वे जनता के विश्वास को देख नहीं पाते. यह जो शुतुरमुर्ग दृष्टिकोण है इसके लिए देश क्या ही कर सकता है. जब घर में अच्छा होता है तो नज़र न लगे उसके लिए काला टीका लगाते हैं. आज देश का जो मंगल, वाहवाही हो रही है उस पर मैं आपका धन्यवाद करता हूं कि काले टीके के रूप में काले कपड़े पहनकर सदन में आकर इस मंगल को सुरक्षित करने का काम किया है.