madhya pradesh news-पीएम मोदी 25 दिसंबर को मध्यप्रदेश के खजुराहो में केन बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास करेंगे. 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर पीएम मोदी खजुराहो में केन-बेतवा लिंक का भूमिपूजन करेंगे. केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड के छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह, शिवपुरी, दतिया, रायसेन, विदिशा और सागर जिले लाभान्वित होंगे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं इस परियोजना के तहत बनाए जा रहे दौधन डैम का नाम अटल सागर बांध करने का ऐलान प्रधानमंत्री कर सकते हैं.


कार्यक्रम की तैयारियां जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केन बेतवा लिंक परियोजना की आधारशिला, 1 घंटे 40 मिनट का यह पूरा कार्यक्रम होगा. पीएम मोदी का विमान खजुराहो एयरपोर्ट में लैंड होगा, जिसके बाद खजुराहो मेला ग्राउंड में पीएम का स्वागत किया जाएगा.  केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरो-शोरो पर हैं. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष  और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने पीएम मोदी के आगमन को लेकर खुजराहो पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं की समीक्षा की और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.


80-90 हजार करोड़ की आएगी लागत 
इस दौरान वीडी शर्मा ने बताया कि केन बेतवा लिंक परियोजना के लिए 44 हजार 605 करोड़ तो सिर्फ बजट में ही आ गया है. बल्कि केन बेतवा लिंक परियोजना 80-90 हजार करोड़ की होगी. उन्होंने कहा कि इस योजना के आने से बुंदेलखंड में पलायन भी रुकेगा. 


किसानों को होगा फायदा
केन-बेतवा लिंक परियोजना से मध्य प्रदेश के 8.11 लाख हेक्टेयर और उत्तरप्रदेश के 2.51 हेक्टेयर में फैले बुंदेलखंड क्षेत्र में 10.62 लाख हेक्टेयर जमीन को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. इसके अलावा मध्यप्रदेश के 41 लाख और उत्तरप्रदेश के 22 लाख लोगों को पीने का पानी भी मिलेगा. वहीं केन बेतवा लिंक परियोजना मे केन नदी पर ढोडन बांध बनने से 130 मेगावाट विद्युत का उत्पादन भी होगा