राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने विपक्ष के कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. यशवंत सिन्हा जल्द ही मध्य प्रदेश आएंगे और कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे.
Trending Photos
भोपाल। राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को विपक्ष ने साझा उम्मीदवार बनाया है. आज यशवंत सिन्हा ने भी विपक्ष के कई नेताओं के साथ राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना नामांकन जमा कर दिया. अब वह देशभर में अपने पक्ष में वोटिंग की अपील करेंगे. यशवंत सिन्हा मध्य प्रदेश भी आएंगे इसकी जानकारी कमलनाथ ने दी है.
14 जुलाई को भोपाल आएंगे यशवंत सिन्हा
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा 14 जुलाई को भोपाल के दौरे पर पहुंचेंगे. जहां वह कांग्रेस विधायकों से समर्थन मागेंगे, इस दौरान वह सभी कांग्रेस विधायकों से मुलाकात भी करेंगे. कांग्रेस ने विपक्ष के साझा उम्मीदवार के तौर पर यशवंत सिन्हा को समर्थन दिया है. ऐसे में सभी राज्यों में कांग्रेस ने यशवंत सिन्हा को समर्थन करने के आदेश दिए हैं.
कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता, विधायक, वरिष्ठ नेता 14 जुलाई को यशवंत सिन्हा का स्वागत करेंगे. इससे पहले यशवंत सिन्हा के नामांकन में कांग्रेस सहित विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल रहे, जिनमें शरद पवार, पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी प्रमुख रूप से शामिल थे. खास बात यह है कि यशवंत सिन्हा को भी कई दलों ने समर्थन का ऐलान किया है.
बता दें कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होंगे और 21 जुलाई को देश को नए राष्ट्रपति मिल जाएंगे. 29 जून नामांकन की आखिरी तारीख है. फिलहाल एनडीए की तरफ से द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष की तरफ से यशवंत सिन्हा ने ही नामांकन दाखिल किया है.