ग्वालियर में मां-बाप की गुहार! कलयुगी बेटों के खिलाफ पुलिस से मांगी मदद
Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कई माता-पिता अपने बेटों के अत्याचारों से परेशान हैं. बेटे संपत्ति हड़पने और शराब की लत के चलते माता-पिता को परेशान करते हैं. पीड़ित माताएं पुलिस में शिकायत लेकर पहुंची हैं.
Madhya Pradesh News In Hindi: ग्वालियर में कलयुगी बेटों का अपने माता-पिता पर पैसों और संपत्ति के लिए अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है. हर दिन कोई न कोई घटना सामने आ रही है. दरअसल, ग्वालियर में आज मंगलवार को पुलिस की जनसुनवाई में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तीन माताएं कलयुगी बेटों के खिलाफ शिकायत करने पहुंचीं. जहां उन्होंने अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों की शिकायत पुलिस से की.
यह भी पढ़ें: MP News: IPS ने सड़क पर घायल लोगों को देखा, गाड़ी रुकवा खुद से की मरहम-पट्टी, फिर पहुंचाया अस्पताल
कलयुगी बेटों के खिलाफ शिकायतें बढ़ीं
पहले मामले में गोले का मंदिर थाना क्षेत्र के बालाजी अपार्टमेंट में रहने वाली एक महिला अपने बेटे और उसकी पत्नी की शिकायत करने पुलिस के पास पहुंची. उसने बताया कि उसके पति एयरफोर्स से रिटायर हुए थे, जिसके बाद उन्होंने एक फ्लैट खरीदा था. अब उसका बेटा और उसकी पत्नी रोज झगड़ा करते हैं और फ्लैट पर कब्जा करना चाहते हैं. दोनों ने उसके हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए और उसे पागलखाने ले गए जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें फिट घोषित कर दिया. लेकिन घर लौटने पर वे फिर से उसके साथ मारपीट करने लगे और संपत्ति की मांग करने लगे. किसी तरह मैं उनसे बचकर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. आज जब मैं जनसुनवाई में वरिष्ठ अधिकारी से मिली तो उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें: MP में स्पेस टेक्नोलॉजी निवेश की नई पहल, CM मोहन बेंगलुरू में कंपनियों से करेंगे चर्चा
कलयुगी बेटों का माता-पिता पर अत्याचार!
वहीं दूसरा मामला ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र से आया जहां एक मां अपने (दुष्ट) कलयुगी बेटे के अत्याचारों से तंग आकर पुलिस के पास पहुंची और शिकायत की कि उसका छोटा बेटा रोज शराब पीकर घर आता है और सभी को गालियां देता है और शराब के लिए पैसे मांगता है. पुलिस सभी मामलों में माता-पिता और बच्चों की काउंसलिंग कर शांतिपूर्वक रहने का प्रयास कर रही है.
रिपोर्ट- करतार सिंह राजपूत