Rail News: भोपल। मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों की मुसीबत एक बार फिर बढ़ने वाली है. भारतीय रेल ने कटनी-बीना रेलखंड पर मेंटेनेंस का काम होने के कारण 4 जोड़ी यानी कुल 8 ट्रेनों को रद्द किया है. ये सभी गाड़ियां अपने-अपने प्रारंभिक स्टेशनों से 26 जुलाई से लेकर 29 जुलाई तक अलग-अलग तारिखों में रद्द रहेंगी. ये सभी गाड़ियां ऐसी हैं जिसमें रोजाना सफर करने वालों की संख्या बड़ी है. ऐसे में मध्य प्रदेश के बड़े हिस्से और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों के यात्रियों को परेशानी होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह ट्रेनें हुईं निरस्त
-  11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 26 से 28 जुलाई को रद्द रहेगी
- 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 27 से 29 जुलाई तक निरस्त रहेगी
-  11601 बीना-कटनी एक्सप्रेस मेमू ट्रेन 27 से 29 जुलाई तक निरस्त रहेगी
-  11602 कटनी- बीना एक्सप्रेस मेमू ट्रेन 27 से 29 जुलाई तक निरस्त रहेगी
- 06603 बीना-कटनी मुड़वारा मेमू ट्रेन 27 जुलाई से 29 जुलाई तक प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी
- 06604 कटनी मुड़वारा-बीना मेमू ट्रेन 27 जुलाई से 29 जुलाई तक प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी
- 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 25 से 28 जुलाई तक तक निरस्त रहेगी
- 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 27 से 30 जुलाई तक निरस्त रहेगी


ये भी पढ़ें: ये हैं विटामिन बी-12 की कमी के 10 लक्षण, परेशानी बढ़ने से पहले ऐसे करें इलाज


क्यों रद्द की गईं गाड़ियां?
रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, कटनी-बीना रेल खंड में रेल ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य किया जाना है. इस कारण 4 जोड़ी ट्रेनों को अलग-अलग तारिखों में रद्द किया गया है. इसें बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, विंध्याचल एक्सप्रेस, कटनी-बीना-कटनी, बीना-मुडवारा-बीना शामिल हैं. इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं.


Indian Railway: 10 मिनट तक ट्रेन में नहीं पहुंचने पर टिकट होगा रद्द!
भारतीय रेलवे से लाखों लोग रोजाना सफर करते हैं. इसी कारण इससे जुड़े हर बदलाव से आम आदमी पर बड़ा असर पड़ता है. इस बीच सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि अगर कोई पैसेंजर ट्रेन छुटने के 10 मिनट के अंदर अपनी सीट पर नहीं पहुंचता है तो उसकी टिकट रद्द हो सकती है. लेकिन, क्या सच में रेलवे ने ऐसा कोई नियम बनाया है? यहां क्लिक कर जानें आखिर क्या है रेलवे का नियम.


Monkey Ka Video: बिजली के तार को बंदर ने बनाया सावन का झूला, वीडियो देख लोटपोट हुए लोग