Ganesh Utsav: ईश्वर की भक्ति के साथ प्रकृति की सेवा कैसे की जाती है. इसकी सबसे बड़ी मिसाल है बैतूल का रावत परिवार जो सन 1660 से यानी 364 बरसों से लगातार पूरी तरह इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा बनाकर स्थापित करते आ रहे हैं. खास तरह की हरी मिट्टी, फलों, सब्जियों, प्राकृतिक तरीकों से घर पर बनाए गए रंगों और सोने चांदी के साढ़े तीन सदी पुराने जेवरातों से सजी इस गणेश प्रतिमा के दर्शन करने हजारों लोग आते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रावत परिवार के पूर्वज सैनिक के रूप में लगभग 400 साल पहले उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से बैतूल आकर बसे थे. रावत परिवार ने गणेश उत्सव में सौ फीसदी ईको फ्रेंडली प्रतिमा बनाकर स्थापित करने की शुरुआत 364 साल पहले 1660 में कई थी और तब से आज तक हर साल रावत परिवार के सदस्य एक महीने की कड़ी मेहनत के बाद ये खास गणेश प्रतिमा बनाकर स्थापित करते हैं.


ये भी पढ़ें- सितंबर में इस दिन होगी छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा, रायपुर में बनाए गए 165 केंद्र, जानें एग्जाम डेट


खास पहाड़ी की मिट्टी की जाती है इस्तेमाल
प्रतिमा के लिए एक पहाड़ी से खास हरी मिट्टी को लाकर उसे प्रतिमा बनाने के लिए तैयार किया जाता है, लेकिन सबसे खास होता है प्रतिमा पर रंगरोगन और सजावट का काम रावत परिवार के सदस्य भिंडी ,अभ्र्क ,सिंदूर, कुमकुम ,मिट्टी और अन्य प्रकृतिक फूल पत्तियों से रंग तैयार करते हैं और इन्ही रंगों का इस्तेमाल प्रतिमा में किया जाता है.


ये भी पढ़ें- 260 रुपए लेकर KBC में पहुंचे MP के बंटी, 1 करोड़ के सवाल पर फंसा आदिवासी कंटेस्टेंट का पेंच, जीती इतनी रकम


छह पीढ़ियों से जुड़ा है इतिहास
सजावट के लिए कागज का इस्तेमाल होता है. वहीं रावत परिवार की विरासत साढ़े तीन सदी पुराने सोने चांदी के जेवरात भगवान गणेश की इस खास प्रतिमा की रौनक में चार चांद लगा देते हैं. रावत परिवार के सदस्यों का कहना है कि इस प्रतिमा से उनकी छह पीढ़ियों के इतिहास जुड़ा है और अब आगे परिवार के युवाओं की जिम्मेदारी है कि वो इस परम्परा को इसी तरह आगे बढाने का प्रयास करें.


बैतूल से रूपेश कुमार की रिपोर्ट


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!