सागर: सागर शहर के केंट तथा सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 4 चौकीदारों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. हैरानी की बात ये रही कि एक ही तरीके से चारों चौकीदारों की हत्या की गई है. पुलिस यह मान मानकर चल रही है कि चारों हत्याकांड एक ही व्यक्ति के द्वारा किए गए हैं. इसके अलावा गृहमंत्री ने भी सीरियल किलर की आशंका जताई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रीवा में सालों पहले हुई हत्या का सनसनीखेज खुलासा, मिश्रा दंपत्ति की पड़ोसी मोहम्मद ने की थी हत्या!


गौरतलब है कि करीब 5 दिन पहले कैंट थाना अंतर्गत भैंसा में एक वर्कशॉप के अंदर चौकीदार का शव पत्थर से सिर कुचली हालत में मिला था तथा उसका मोबाइल उस स्थान से लापता था. पुलिस अभी इस मामले का खुलासा कर भी नहीं पाई थी कि कल सिविल लाइन थाना अंतर्गत आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के अंदर चौकीदार का शव पत्थर से सिर कुचली हालत में मिला. इस चौकीदार का मोबाइल भी मौके से लापता है.


4 चौकीदारों को मारा
सागर में सिलसिलेवार 4 हत्याओं पर गृहमंत्री ने सीरियल किलर की आशंका जताई है. मकरोनिया थाना के अंतर्गत निर्माण आधीन ब्रिज के पास 1 मई को चौकीदार उत्तम रजक की हत्या हुई थी. इसके बाद एक वर्कशाप में 29 अगस्त की रात चौकीदार कल्याण लोधी की हत्या हुई. 30 की रात सिविल लाईन थाना अंतर्गत आर्ट एंड कॉर्मस कॉलेज के चौकीदार शम्भु शरण दुबे की हत्या हुई और 31 अगस्त की रात मोती नगर थाना अंतर्गत 40 साल का चौकीदार मंगल सिंह को मार डाला..


एक ही व्यक्ति का हाथ हो सकता!
दोनों मामले एक से होने के चलते पुलिस भी यह संभावना जाहिर कर रही है कि चारों हत्याओं के पीछे एक ही व्यक्ति का हाथ हो सकता है फिलहाल पुलिस का दावा है कि पुलिस को कई अहम सुराग लगे हैं. जिसके चलते जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा. पुलिस का यह भी कहना है कि आरोपी एक से अधिक भी हो सकते हैं.  पुलिस ने एक संदिग्ध का स्केच भी जारी किया है.


Ratlam: स्कूल के बाथरूम में लगे CCTV,बच्चों ने की शिकायत,फिर भी नहीं हुई कार्रवाई, ये कारण आया सामने


पिछली महीने मिली थी लाश
कुछ महीनों पहले ही मकरोनिया थाना अंतर्गत निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास भी एक चौकीदार का सर अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई थी. उसका आरोपी भी फरार है. इन हत्याओं की पुलिस गुत्थी सुलझा भी नहीं पाई थी कि आज रात मोती नगर थाना अंतर्गत रतोना ग्राम के पास एक मकान में रह रहे 40 वर्षीय मंगल सिंह नामक व्यक्ति के सिर पर अज्ञात व्यक्ति ने लोहे के फाड़वे से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है. घायल को गंभीर हालत में सागर जिला चिकित्सालय से इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है.