Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट के बड़े फैसले, 50 लाख लोगों को मिलेगा सीधा फायदा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1399173

Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट के बड़े फैसले, 50 लाख लोगों को मिलेगा सीधा फायदा

Cabinet Meeting of MP Government:मप्र सरकार की कैबिनेट बैठक में आज कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली है.

Cabinet Meeting of MP Government

प्रमोद शर्मा/भोपाल: आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक में आज कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.खंडवा में स्थापित होने वाली आदि शंकराचार्य (Adi Shankaracharya) की मूर्ति के लिए राशि आवंटित की गई. वहीं हुक्का बार को लेकर सख्त कानून बनाने का निर्णय लिया गया.

50 लाख से लोगों को किया जाएगा लाभान्वित
1 नवंबर को मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस होता है और इस दिन आयोजित 7 दिवसीय कार्यक्रम में 50 लाख से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाएगा. बता दें कि प्रत्येक दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

फर्नीचर क्लस्टर को बढ़ावा देने की मंजूरी
आज शिवराज कैबिनेट ने उद्योगों को जमीन देने के लिए संशोधन को मंजूरी दे दी है.इसके साथ ही फर्नीचर क्लस्टर को बढ़ावा देने के लिए कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है.

'स्टेचू आफ वननेस' की प्रतिमा के लिए राशि आवंटित 
मंत्रिपरिषद ने ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा के लिए धनराशि आवंटन को स्वीकृति प्रदान कर दी है.गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 9 फरवरी 2017 को ओंकारेश्वर में नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान मांधाता पर्वत में भगवान आदि शंकराचार्य की 108 फीट की 'स्टेचू आफ वननेस' की प्रतिमा बनाने का संकल्प लिया था.

चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका! जयस के बागी तेवर ने बढ़ाई कमलनाथ की चिंता

हुक्का बार होगा प्रतिबंधित
प्रदेश में हुक्का बार को लेकर जुर्माना और सजा दोनों ही बढ़ेंगी.गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी दी है कि मध्यप्रदेश में हुक्का बार को प्रतिबंधित करने हेतु सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम 2003 में आवश्यक संशोधन किया जा रहा है.अब जुर्माना और सजा दोनों ही बढ़ाई जा रही है.

वहीं धनतेरस के दिन साढ़े चार लाख गरीब ग्रामीण परिवारों को आवास मिलेगा.बता दें कि धनतेरस के दिन 'आपना गृहप्रवेशम कार्यक्रम होगा और 22 तारीख को प्रधानमंत्री वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे.

Trending news