Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक, प्रदेश में बनेंगी 7 नई तहसील; होंगे ये 5 बड़े फैसले
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1629304

Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक, प्रदेश में बनेंगी 7 नई तहसील; होंगे ये 5 बड़े फैसले

Shivraj Cabinet Meeting: आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) सुबह 11:30 बजे मंत्रालय में अपनी कैबिनेट की बैठक लेने वाले हैं. इसमें प्रदेश में 7 नई तहसीलों के गठन (7 New Tehsils In MP) समेत कई अहम मुद्दों पर फैसले हो सकते हैं.

Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक, प्रदेश में बनेंगी 7 नई तहसील; होंगे ये 5 बड़े फैसले

Shivraj Cabinet Meeting: भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार (cm shivraj singh chouhan) की आज अहम कैबिनेट बैठक है. चुनावी साल होने के कारण आज इसमें कई अहम मुद्दों पर फैसला संभव है. जिसमें सबसे मुख्य प्रदेश में 7 नई तहसीलों (7 New Tehsils In MP) के गठन शामिल है. बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 11:30 बजे मंत्रालय में आयोजित होगी. जानें इसमें अमरकंटक थर्मल पावर प्लांट, पन्ना में एग्रीकल्चर कॉलेज, कौशल विकास योजना समेत किन विषयों पर होगा फैसला.

7 नई तहसील बनाने का प्रस्ताव
आज होने वाली शिवराज कैबिनेट की बैठक में राज्य में 7 नई तहसीलें बनाने का फैसला हो सकता है. इसमें भोपाल की चार नई तहसील, संत हिरदाराम नगर (Hirdaram Nagar), एमपी नगर (MP Nagar), टीटी नगर (TT Nagar) और शहर भोपाल (Bhopal City) हो सकती है. इसके अलावा खंडवा की छैगांव माखन (Chhaigaon Makhan Khandwa), सिंगरौली की बरगवां (Bargawan Singrauli), आगर मालवा की सोयत कला (Soyat Kala Agar Malwa) भी नई तहसील बनाई जा सकती है.

MP Gold Price: सोना हुआ सस्ता, चांदी में लगा ब्रेक; खरीदी से पहले जानें आज की कीमत

इन फैसलों को मिल सकती है मंजूरी
- अमरकंटक थर्मल पावर प्लांट (Amarkantak Thermal Power Plant) में 660 मेगावाट की नई विद्युत उत्पादन इकाई स्थापना का हो सकता है अनुमोदन
- पन्ना में एग्रीकल्चर कॉलेज (Agriculture College Panna) बनाने की मिल सकती है मंजूरी
- कृषि यंत्रीकरण क्षेत्र में कौशल विकास योजना (kaushal vikas yojana) का अनुमोदन
- चेंटीखेडा वृहद सिंचाई परियोजना को प्रशासकीय स्वीकृति संभव
- राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी में पदों के पुनर्संयोजन की संभावना

Good News: मध्य प्रदेश के लिए खुशखबरी! मुरैना की गजक के साथ इस खास आम को मिला GI Tag

अहम मानी जा रही है बैठक
बता दें मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है. इस लिहाज से इन दिनों होने वाली कैबिनेट बैठक अहम मानी जा रही है. इससे पहले हुई कुछ बैठकों में सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं. जिससे आमजन को काफी फायदा पहुंचा है. इसी कारण आज भी उम्मीद की जा रही है कि कुछ ऐसे फैसले होंगे दो सीधे तौर पर आम लोगों को प्रभावित करेंगे.

Viral Video: छोटी उमर में गहरी बात! बच्चे की कविता हुई वायरल, सुनकर हैरान हुआ जमाना

Trending news