Shivraj Cabinet Meeting: विधानसभा सत्र से पहले शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक, हो सकते हैं बड़े फैसले
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1774365

Shivraj Cabinet Meeting: विधानसभा सत्र से पहले शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक, हो सकते हैं बड़े फैसले

MP NEWS: CM शिवराज सिंह चौहान आज सुबह 9.30 बजे विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले कैबिनेट मीटिंग करेंगे. इस मीटिंग में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. 

 

Shivraj Cabinet Meeting: विधानसभा सत्र से पहले शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक, हो सकते हैं बड़े फैसले

CM Shivraj Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले शिवराज कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई है. सुबह 9.30 बजे CM शिवराज की अध्यक्षता में विधानसभा में कैबिनेट मीटिंग होगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों को कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है. इसके अलावा विधानसभा में ही कार्यमंत्रणा समिति की बैठक भी होगी.

  1. - शिवराज कैबिनेट की बैठक आज
    - विधानसभा सत्र की शुरुआत से पहले होगी बैठक
    - कई प्रस्तावों को मिल सकती है कैबिनेट की मंजूरी

मंत्रियों को दे सकते हैं निर्देश
मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र शुरू से पहले होने वाली इस कैबिनेट मीटिंग में CM शिवराज सिंह चौहान मंत्रियों को कई अहम निर्देश दे सकते हैं. साथ ही कई कई विषयों पर चर्चा भी हो सकती है. शिवराज सरकार के इस कार्यकाल के आखिरी सत्र के मद्देनजर CM शिवराज मंत्रियों को सत्र सहज रूप से चलाने की बात कह सकते हैं. साथ ही विपक्ष के आरोपों का मजबूती से जवाब देने के लिए कह सकते हैं.

पुरानी कैबिनेट बैठक में हुए थे अहम फैसले
- तीन दिन पहले भी CM शिवराज ने कैबिनेट के साथ मीटिंग की थी, जिसमें चार बड़े फैसले लिए गए-  
- वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट में हो सकता है 10 हजार करोड़ से ज्यादा का प्रस्ताव
- मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक किया जा सकता है अनुमोदन
- मध्य प्रदेश निवेश संवर्धन संशोधन विधेयक का किया जा सकता है अनुमोदन
- बिजली खरीदी एग्रीमेंट के तहत स्थापित बिजली परियोजनाओं के संबंध में भी हो सकता है निर्णय
ऐसे में माना जा रहा है कि आज की मीटिंग में भी कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं

ये भी पढ़ें-  आज से शुरू हो रहा MP विधानसभा का मॉनसून सत्र, पहले दिन जोरदार हंगामे के आसार

अहम है आज की कैबिनेट मीटिंग
आगामी विधानसभा चुनाव और आज से शुरू हो रहा विधानसभा मॉनसून सत्र से पहले होने वाली इस मीटिंग को काफी अहम माना जा रहा है. सरकार प्रदेश की जनता को लुभाने के लिए बड़े फैसले ले सकती है. ऐसे में सबकी नजरें इस मीटिंग पर हैं. अब देखना होगा कि आखिर आज क्या फैसले लिए जाते हैं.

Trending news