Shivraj Cabinet Meeting: अतिथि शिक्षकों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी, शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक आज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1862516

Shivraj Cabinet Meeting: अतिथि शिक्षकों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी, शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक आज

MP NEWS: CM शिवराज सिंह चौहान आज सुबह कैबिनेट के साथ मीटिंग करेंगे. इस मीटिंग में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने के बाद मुहर लगाई जाएगी. जानिए क्या है वे सभी मुद्दे- 

 

Shivraj Cabinet Meeting: अतिथि शिक्षकों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी, शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक आज
CM Shivraj Cabinet Meeting: CM शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज सुबह 10.45 बजे मुख्यमंत्री निवास में कैबिनेट मीटिंग होगी.  इस मीटिंग में अतिथि शिक्षकों के मानदेय बढ़ाने, स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत अधिकारियों/कर्मचारियों के ट्रांसफर समेत कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले लगातार हो रही कैबिनेट बैठकों हर वर्ग को साधने के लिए प्रस्तावों पर चर्चा हो रही है. 
 
अतिथि शिक्षकों को मिल सकती है खुशखबरी: मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षकों को आज बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. CM हाउस में सुबह 10.45 से शुरू होने वाली कैबिनेट मीटिंग में अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि किए जाने वाले प्रस्ताव को हरी झंडी मिल सकती है. यानी सरकार की ओर से अतिथि शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा हो सकती है. प्रदेश में अतिथि शिक्षक लंबे समय से मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. 
हाल ही में CM शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के अतिथि शिक्षकों का मानदेय दोगुना करने और पूरे वर्ष के लिए अनुबंध होने का एलान किया था. इसके अलावा उन्होंने शिक्षकों की भर्ती में भी अतिथि शिक्षकों के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने की बात कही थी. 

 
इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
आज होने वाली कैबिनेट मीटिंग में कई अहम प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है, जिसमें ये मुद्दे शामिल हैं-
- अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों तथा अन्य पिछड़े वर्गों एवं निःशक्तजनों के बैकलॉग/कैरीफारवर्ड पदों की पूर्ति के लिए विशेष भर्ती अभियान की समय-सीमा में वृद्धि को लेकर चर्चा
- स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत अधिकारियों/कर्मचारियों के स्थानान्तरण के संबंध में प्रस्ताव 
- मुख्यमंत्री अंत्योदय आवास योजना का नाम संशोधित कर 'मुख्यमंत्री जन आवास योजना' करने की स्वीकृति दी जा सकती है
- भारत सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति उपयोजना सामर्थ्य अंतर्गत महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हब 'Hub for empowerment of women (HEW)' की स्वीकृति 
- मध्य प्रदेश मॉब लिचिंग पीड़ित प्रतिकर योजना, 2023 के प्रस्ताव पर केबिनेट में चर्चा
- मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में संशोधन का प्रस्ताव भी मीटिंग में कैबिनेट के सामने रखा जाएगा
 

इनपुट- भोपाल से प्रमोद शर्मा, Zee मीडिया
 

Trending news