MP News: 29 हजार करोड़ के कर्ज में डूबी शिवराज सरकार, 6 महीने में 11वीं बार लिया लोन
Shivraj Government Loan: शिवराज सरकार ने एक बार फिर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से लोन लिया है.चुनाव से पहले सरकार की ओर से मांगे गए 4000 करोड़ के लोन को मंजूरी मिल गई है. साल 2023 के अब तक मध्य प्रदेश सरकार (MP Government Loan) 29 हजार करोड़ रुपए का लोन ले चुकी है.
MP Government Loan: साल 2023 के छह महीने बीतने को हैं यानी आधा साल होना वाला है. इन 6 महीनों में शिवराज सरकार ने अब तक 11 बार लोन ले लिया है और 29 हजार करोड़ के कर्जे में डूब गई है. हाल ही में एमपी सरकार ने RBI से 4 हजार करोड़ का लोन लिया है, जिसके बाद शिवराज सरकार पर कर्जा बढ़कर 29 हजार करोड़ रुपए हो गया है. सरकार ने ये कर्ज 11 साल के लिए लिया है.
6 महीनें 29 हजार करोड़ का कर्ज
मध्य प्रदेश सरकार इस साल के 6 महीनों में अब तक अलग-अलग तारीखों पर 11 बार कर्ज ले चुकी है. जनवरी, फरवरी, मार्च, मई और जून में सरकार ने RBI से लोन लिया है. हालांकि, 2023-24 का वित्तीय वर्ष शुरू होने के बाद सरकार का यह दूसरा कर्जा है.
जनवरी में 2 हजार रुपए करोड़ का कर्ज
फरवरी में 4 बार में 12000 करोड़ का लोन
मार्च में 3 बार में 9000 करोड़ का कर्ज
मई में 2000 करोड़ रुपए
जून में 4000 करोड़ में रुपए
तारीखों से हिसाब से लोन
25 जनवरी 2023- 2000 करोड़
02 फरवरी 2023- 3000 करोड़
09 फरवरी 2023- 3000 करोड़
16 फरवरी 2023-3000 करोड़
23 फरवरी 2023- 3000 करोड़
02 मार्च 2023- 3000 करोड़
09 मार्च 2023- 2000 करोड़
17 मार्च 2023- 4000 करोड़
24 मार्च 2023- 1000 करोड़
29 मई 2023- 2000 करोड़
14 जून 2023- 4000 करोड़
ये भी पढ़ें- नाश्ते में झटपट बनाएं टेस्टी सूजी ढोकला, बेहद आसान है रेसिपी
हाल ही में शिवराज सरकार ने अप्रैल में नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के बाद 29 मई को पहला कर्ज लिया था. उस समय सरकार ने 2000 करोड़ रुपए मांगे थे, जिसे सेंक्शन कर दिया गया था. फिलहाल प्रदेश सरकार पर वर्ष 2023-24 के बजट से सवा तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज है.