Teachers Day Special Jokes in Hindi: आजकल इस भागदौड़ वाली जिंदगी में हम खुद को इतना व्यस्त कर लिए हैं कि हंसना भूल गए हैं. चिकित्सकों की मानें तो हंसने से हम स्वस्थ रहते हैं. ऐसे में हम आपकी सेहद का ख्याल रखते हुए आपको हंसाने के लिए टीचर स्टूडेंट के कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप खुद तो हंसेंगे ही, साथ ही अपने आस-पास के लोगों को भी हंसा देंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

. टीचर- बताओ सबसे ज्यादा नशा किस चीज में होता है?
बच्चा- किताबों में..
टीचर- वो कैसे? मैं समझा नहीं.
बच्चा- किताब खोलते ही नींद, जो आ जाती है..


. टीचर- भारत की सबसे खतरनाक नदी कौन सी है?
स्टूडेंट- भावना..
टीचर  कैसे?
स्टूडेंट- क्योंकि सब इसमें बह जाते हैं.
टीचर बेहोश है... 


.टीचर- एक टोकरी में 10 आम है, उसमें से 2 आम सड़ गए बताओ कितने आम बचे ?
संजू- सर , 10 आम
टीचर- वो कैसे ?
संजू- सड़ने के बाद भी आम तो आम ही रहेगा ना, केले तो बन नहीं जायेंगे
टीचर कोमा में है!


. टीचर- इस वाक्य को अंग्रेजी में बनाओ- वसंत ने मुझे मुक्का मारा
पप्पू- वसंतपंचमी


. टीचर- क्लास में लड़ाई क्यों नही करनी चाहिए?
छात्र- क्योंकि पता नहीं एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाये.



. टीचर -छात्र से -बताओ तुम इतिहास पुरूष में सब से ज्यादा किससे नफरत करते हो ?
बच्चा- राजा राम मोहन राय से
टीचर- क्यू ?
बच्चा- उसी नें बाल विवाह बंद करवाया था वरना आज हम भी बीवी बच्चे वाले होते 


(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)