Today Weather Update: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मौसम ने अब अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. कई मौसमी सिस्टम सक्रिय होने के कारण प्रदेशभर में भीषण गर्मी का दौर जारी है. आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा मौसम...
Trending Photos
Weather Update Today: मई का महीना शुरू होते ही गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेशभर में भीषण गर्मी का दौर जारी है. रीवा में कल पारा 43 डिग्री के पार पहुंच गया. इसके अलावा राज्य के कई शहरों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया. सबसे ज्यादा तापमान खरगोन में 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बता दें कि भोपाल, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, छतरपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, राजगढ़ और शाजापुर समेत अन्य जिलों में भीषण गर्मी पड़ सकती है. आइए जानते हैं आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम.
मध्यप्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक मई महीने में मध्य प्रदेश में तापमान 47 डिग्री के पार जाने की संभावना है. मौसम विभाग ने मई में भोपाल, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, छतरपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, राजगढ़, शाजापुर, श्योपुर कलां, नरसिंहपुर शिवपुरी, खरगोन, बड़वानी, खंडवा में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई है. बता दें कि बुधवार को सतना में 40.5 डिग्री, रीवा में 40.6 डिग्री, खजुराहो में 40.8 डिग्री, मंडला में 40.8 डिग्री, सीधी-दमोह में 41 डिग्री, खंडवा में 42.1 डिग्री और खरगोन में 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
4 मई को बदल सकता है मौसम
मध्य प्रदेश मौसम विभाग का अनुमान है कि 4 मई को एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे तापमान में फिर गिरावट देखने को मिल सकती है. 5 और 6 मई को भोपाल समेत कई जिलों में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: धार्मिक आयोजन में प्रसाद बना जहर! 70 से ज़्यादा हुए बीमार, जानिए क्या है मामला
छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम
छत्तीसगढ़ के मौसम की बात करें तो राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में इस साल अप्रैल जैसी सामान्य या उससे भी कम गर्मी रहेगी. रायपुर में भी लू चलने के आसार हैं. बुधवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री रहा. पिछले 4 दिनों में इसमें 4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. छत्तीसगढ़ में मई में अधिकतम तापमान 1988 में 47.40 डिग्री दर्ज किया गया था. सबसे कम तापमान 1904 में 14.4 डिग्री दर्ज किया गया था.