Bhopal News: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती एक फर्जी वीडियो के लेकर भोपाल क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज कराई है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
Trending Photos
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल, उन्होंने भोपाल क्राइम ब्रांच में एक एफआईआर दर्ज कराई है. मामला एक यूट्यूब पर अपलोड हुए एक वीडियो से जुड़ा है. जिसमें यह बताया गया है कि एक महिला आईपीएस नौकरानी बनकर पहले उमा भारती के घर में जाती है और फिर भ्रष्टाचार के आरोप के मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लेती है. जबकि यह पूरा मामला फर्जी पाया गया है. जिसके बाद उमा भारती ने इस पूरे मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
उमा भारती की छवि धूमिल करने का आरोप
उमा भारती के के निजी सचिव ने इस मामले में अपनी शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि इस पूरे वीडियो के जरिए उमा भारती की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. क्योंकि सोशल मीडिया पर अपलोड 45 सेकंड के वीडियो में एक महिला आईपीएस उमा भारती को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. हालांकि वीडियो पुराना बताया जा रहा है. हालांकि एफआईआर के बाद यह मामला चर्चा में आया है.
ये भी पढ़ेंः MP में देर रात मोहन सरकार का एक्शन! सुबह सो कर उठे, 11 कर्मचारियों के हाथ में था सस्पेंशन लेटर
45 सेकंड का था वीडियो
यह पूरा वीडियो 45 सेकंड का था. जिसमें एक महिला लेडी आईपीएस अफसर दिखी हैं. आईपीएस अफसर 2000 बैच की दीपा दिवाकर मौदगिल उर्फ डी रूपा हैं. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि आईपीएस अधिकारी महिला कर्मचारी बनकर उमा भारती के घर में पहुंची थी, उसके बाद अफसर ने उमा भारती को गिरफ्तार किया था. बता दें कि डी रूपा कर्नाटक की आईपीएस ऑफिसर हैं. वर्तमान में भी वह कर्नाटक में ही पदस्थ हैं. उनकी सबसे पहली पोस्टिंग कर्नाटक के धारवाड़ जिले में हुई थी. वह गृह सचिव के पद पर भी पहुंच चुकी है.
कर्नाटक से जुड़ा उमा भारती का विवाद
बता दें कि एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती का विवाद भी कर्नाटक से जुड़ा है. हुबली शहर में हुए विवाद की वजह से उन्हें अपना सीएम पद भी छोड़ना पड़ा था. क्योंकि इस मामले में उमा भारती के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट किया गया था. जिसके बाद उन्हें कर्नाटक जाना पड़ा था.
ये भी पढ़ेंः बागेश्वर महाराज का बड़ा बयान, पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले-नारायणी सेना बनाए महिलाएं
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!