Shukra Rashi Parivartan 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार समय-समय पर ग्रह नक्षत्र अपनी राशि परिवर्तित करते रहते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है. 7 अगस्त को धन, वैभव, ऐश्वर्य, वैवाहिक सुख, विलासितापूर्ण जीवन आदि को कारक ग्रह शुक्र कर्क राशि में गोचर कर रहे हैं. शुक्र इस राशि में 31 अगस्त तक गोचर करेंगे. शुक्र का राशि परिवर्तन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. आइए जानते हैं कि शुक्र का राशि परिवर्तन कौन-कौन सी राशियों के लिए शुभ रहने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वृष राशि 
शुक्र ग्रह के कर्क राशि में गोचर करने से वृष राशि के जातकों के समाजिक पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. व्यवसाय में विस्तार करने के लिए यह समय अच्छा रहेगा. इस समय आपके नौकरी में बदलाव हो सकता है. शुक्र का राशि परिवर्तन आपके प्यार के रिश्तों में मिठास लाएगा. यदि आप नये लवपार्टनर की तलाश कर रहे हैं तो वह इस समय पूरी होगी.


कर्क राशि 
शुक्र ग्रह कर्क राशि के प्रथम भाव में गोचर करेंगे. इस समय आपके करिअर व शिक्षा में बड़ा बदलाव हो सकता है. शुक्र के कर्क राशि में गोचर करने से कर्क राशि वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. व्यवसाय में मनचाहा लाभ मिलेगा. शुक्र का राशि परिवर्तन आपके वैवाहिक जीवन के सुख समृद्धि में वृद्धि होगी. 


कन्या राशि
शुक्र का राशि परिवर्तन कन्या राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. इस समय आपको नौकरी व कारोबार में बड़ा विस्तार हो सकता है. शुक्र के कर्क राशि में गोचर करने से कन्या राशि वाले जातकों के लवलाइफ में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. 


मकर राशि
शुक्र का कर्क राशि में परिवर्तन मकर राशि के सप्तम भाव में गोचर करेगा. शुक्र इस समय मकर राशि के सप्तम भाव में गोचर करेंगे. इस समय आपके नौकरी में प्रमोशन हो सकता है. इस समय आपको पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है.  इस समय आपके सामने प्यार का प्रस्ताव आ सकता है और आप उसे स्वीकार कर सकते हैं.


ये भी पढ़ेंः Vastu Tips Kitchen: घर के किचन में अपनाएं ये 5 वास्तु टिप्स, कभी नहीं होगी धन की कमी


disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.