DSP Zia Ul Haq muder case: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा के चर्चित DSP हत्याकांड में सीबीआई के स्पेशल कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. दोषियों को उम्रकैद की सजा दी गई है. 2 मार्च 2013 में डीएसपी जियाउल हक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
Lucknow Crine News: लखनऊ: सीओ जियाउल हक हत्याकांड के दसों दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. इस मामले में सीबीआई स्पेशल कोर्ट लखनऊ ने सजा सुनाई है. 2 मार्च 2013 को हुए इस हत्याकांड केस में सीओ कुंडा जियाउल हक को लाठी, डंडों से पीटकर,गोली से मारकर उनकी हत्या कर दी गई. फूलचंद यादव, पवन यादव, मंजीत यादव, घनश्याम सरोज, राम लखन गौतम, छोटेलाल यादव, राम आसरे ,मुन्ना पटेल, शिवराम पासी, जगत बहादुर पाल उर्फ बुल्ले पाल को उम्रकैद की सजा सुनाई गई. रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया और उनके करीबी ग्राम प्रधान गुलशन यादव को मामले में क्लीन चिट पहले ही मिल चुकी है.
उम्रकैद की सजा पाए हर दोषी पर 19 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. कुल 1 लाख 95 हजार रुपये का 50 प्रतिशत पैसा मृतक के परिजन को देने का आदेश कोर्ट ने सुनाया है. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा के चर्चित DSP हत्याकांड में सीबीआई के स्पेशल कोर्ट ने 4 अक्टूबर को सभी को दोषी पाया था.
गौरतलब है कि दो मार्च 2013 में डीएसपी जियाउल हक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पहले उन्हें लाठी डंडों से पीटा गया, फिर गोली मारी गई थी. हत्या का आरोप रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनके मैनेजर व एक्स शूटर पर लगाया गया था. हालांकि वो बरी हो गए.
राजा भैया को क्लीन चिट
सीबीआई कोर्ट ने जांच के आगार पर राजा भैया और गुलशन यादव को क्लीन चिट दी है. लेकिन हत्या में शामिल पाए गए फूलचंद यादव, पवन यादव, मंजीत यादव, घनश्याम सरोज, राम लखन गौतम, छोटेलाल यादव, राम आसरे, मुन्ना पटेल, शिवराम पासी और जगत बहादुर पाल उर्फ बुल्ले पाल को कोर्ट की तरफ से दोषी ठहराया गया है.
गोली से पहले लाठी-डंडों से मारा
2 मार्च 2013 में कुंडा में जियाउल हक की हत्या की गई थी. दरअसल, डीएसपी के पद पर तैनात जियाउल हक बालीपुर गांव के प्रधान नन्हें यादव की हत्या होने की सूचना पर उनके घर पर गए थे. तभी भीड़ ने उनपर हमला कर दिया था. आरोपियों द्वारा गोली मारने से पहले डीएसपी को लाठी-डंडों से पीटा गया था. बाद में उनको गोली मारी गई थी.
यह भी पढ़ें - अमेठी हत्याकांड में प्रेम प्रसंग! 4 हत्याएं करने वाले चंदन की वीडियो कॉल से खुलासा
यह भी पढ़ें - अमेठी में दलित शिक्षक समेत पूरे परिवार को गोलियों से भूना, हत्याकांड से मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Crime News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!