जिस गांव ने आजादी की लड़ाई में दिया योगदान, वहां पीने को पानी नहीं, 2 किमी दूर से जाती हैं महिलाएं
Water Crisis: दमोह के तेंदूखेड़ा में आजादी के 77 साल बाद लोग पीने के पानी की समस्या से जूझ रहें हैं. पीने के साफ पानी के लिए महिलाएं दो किलोमीटर दूर तक जाती हैं. सुबह करीब 4 बजे उठकर इलाके की महिलाएं पानी भरने के लिए लंबा सफर तय करती हैं.
Madhya Pradesh News: नरसिंहपुर जिले की तेंदूखेड़ा तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत ढिलवार जो कि अमर शहीद राजा डेलन शाह राजा नरवर शाह की वह धरा रहा है जिन्होंने आजादी के लिए अपने प्राण निछावर किए थे. अंग्रेजों को इस क्षेत्र में राज नहीं करने दिया था. उसी धरा के ग्राम ढिलवार के रहवासी आज पानी की एक-एक बंद के लिए तरस रहे हैं.
देश आजाद हुए 77 वर्ष हो गए, लेकिन शासन प्रशासन ग्राम पंचायत के रहवासियों को पानी उपलब्ध नहीं कर पाए. 2 किलोमीटर दूर से पानी भरने के लिए मजबूर ग्राम पंचायत के रहवासी सुबह 4 से उठकर पानी भरते हैं. ग्राम पंचायत की महिलाएं वहीं गर्मी के समय नलों से पानी निकलना बंद हो जाता है तो खेतों में जाकर पानी भरने के लिए मजबूर रहती हैं. वहीं प्रशासन द्वारा जल जीवन मिशन में नल जल योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढिलवार में पाइप लाइन तो डाल दी लेकिन एक वर्ष हो गया लेकिन पाइप लाइन में पानी नहीं पहुंच पाया.
ये भी पढ़ें- यहां से शुरू होगी बाबा बागेश्वर की पदयात्रा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, रूट भी डायवर्ट
13 करोड़ खर्च के बाद भी नहीं पहुंचा पानी
बहरहाल देखना होगा कि शासन प्रशासन द्वारा चलाई जा रही जल जीवन मिशन नल जल योजना में का लाभ कब तक ग्राम वासियों को मिल पाता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तेंदूखेड़ा तहसील में 13 करोड़ रुपए की लागत से नगर पालिका परिषद ने 13 वार्डों में पीने के पानी की सप्लाई के लिए पाइप लाइन लगाई थी. पीने का पानी होते हुए भी करीब 15 मिनिट पानी लोगों के लिए चालू किया जाता था. स्थानीय लोगों ने बताया कि पीने के पानी वाली पाइप लाइन से गंदा पानी आता था. करोड़ों के खर्चे के बाद भी गांव के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे है.
ये भी पढ़ें- कोई मां 5 साल की बच्ची के साथ ऐसा भी कर सकती है...! पुलिस को भी करना पड़ा गिरफ्तार
क्या सरकार करेगी प्रयास
रिपोर्ट के अनुसार, तेंदूखेड़ा में पीने के पानी की समस्या का विधायक धर्मेद्र सींग लोधी ने तत्काल पानी की समस्या को दूर किया. लोगों को फिर से पानी की सुविधा आसानी से मिल गई. फिलहाल, अब देखना होगा 'जल जीवन मिशन नल जल योजना' के आने से कब तक गांव में रहने वाले लोगों को पीने के पानी मिलता हैं. सरकार को तेंदूखेड़ा इलाके में पानी की समस्या को दूर करने के लिए क्या प्रयास करती है.
नरसिंहपुर से दिनेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट