यहां से शुरू होगी बाबा बागेश्वर की पदयात्रा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, रूट भी डायवर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2522666

यहां से शुरू होगी बाबा बागेश्वर की पदयात्रा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, रूट भी डायवर्ट

Baba Bagrswar Yatra: हिंदू राष्ट्र के लिए आवाज उठाने वाले  बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू यात्रा 21 नवंबर से शुरू हो रही है. यात्रा के लिए पुलिस प्रशासने भी कड़े इंतजाम कर लिए हैं.

यहां से शुरू होगी बाबा बागेश्वर की पदयात्रा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, रूट भी डायवर्ट

Dhirendra Shastri Yatra: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू यात्रा 21 नवंबर से शुरू होगी. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा 21 नवंबर से  छतरपुर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम से शुरू होगी. यह यात्रा ओरछा तक निकाली जानी है, जिसके लिए पुलिस ने रूट भी डायवर्ट किया है. यात्रा पुलिस-प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच निकाली जाएगी. यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में संभाग और पुलिस मुख्यालय का पुलिस बल तैनात रहेगा. 

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा का उद्देश्य भेदभाव और छुआछूत मिटाने को लेकर है और सभी को सनातन के एक सूत्र में बंधने को लेकर यह पदयात्रा निकाली जा रही है.  

ये भी पढ़ें- द साबरमती रिपोर्ट' के एक्टर विक्रांत मैसी से वीडियो पर क्या बोले सीएम यादव

धीरेंद्र शास्त्री ने दिया था बड़ा बयान
हाल ही में देश में बढ़ती जनसंख्या पर बाबा बागेश्वर धाम का बड़ा बयान भी दिया. उन्होंने कहा कि हम दो हमारे दो का हम तो पालन करते हैं लेकिन चच्चा के तीस यह कैसे हो सकता है. हम शादी करेंगे और कितने पैदा करेंगे हम नहीं बताएंगे. पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि देश में रहने वाले सभी हिंदू हैं, जो मुसलमान यहां हैं वह सभी कन्वर्ट मुसलमान हैं. असली मुसलमान तो अरब में हैं. भारत को हिंदू राष्ट्र के सवाल पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि पहले हम सभी को हिंदू बना लें फिर हिंदू राष्ट्र बन जायेगा.

धीरेंद्र शास्त्री ने बताया था यात्रा का मकसद
धीरेंद्र शास्त्री ने बताया था कि सोते हिंदुओं को जगाने के लिए हिंदू सनातन एकता यात्रा निकाल रहा हूं. पांच सौ साल हिंदू भगवान राम के मंदिर के लिये सोता रहा था ऐसे हिंदुओं को जगाना. हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार ऐसे हिंदुओं को जगाना. हिंदुओं के गला काटा जा रहा है. ऐसे हिंदुओं को जगाने के लिए यात्रा निकाल रहा हूं.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news