कब है गणेश विसर्जन? जानिए गणपति बप्पा की विदाई की सही तारीख और शुभ मुहूर्त
Ganesh Visarjan 2024: गणेश उत्सव 10 दिनों तक धूमधाम से मनाया जाता है. 11वें दिन बप्पा को विदाई देने की परंपरा है. अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति विसर्जन मनाया जाता है. इस साल गणेश विसर्जन कब है? गणपति बप्पा की विदाई का शुभ मुहूर्त क्या है आइए जानते हैं.
Ganesh Visarjan 2024: देशभर में गणेश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. 10 दिनों तक बप्पा की विधि-विधान से पूजा की जाती है और नाच-गाना किया जाता है. उत्सव के बाद शुभ मुहूर्त पर उन्हें विदाई दी जाती है. मान्यता है कि बप्पा अपने साथ सारे दुख ले जाते हैं. लोग चाहते हैं कि बप्पा अगले साल भी उनके घर आएं और खुशियां लेकर आएं. बता दें कि भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को गणेश विसर्जन किया जाता है. उसी दिन अनंत चतुर्दशी भी होती है. शुभ मुहूर्त पर बप्पा को पवित्र जल में विसर्जित कर विदाई दी जाती है. आइए पंडित सच्चिदानंद त्रिपाठी से जानते हैं गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त.
कब है गणेश विसर्जन?
इस साल गणेश विसर्जन 17 सितंबर मंगलवार को किया जाएगा. अनंत चतुर्दशी व्रत और पूजा एक ही दिन की जाती है. इस साल अनंत चतुर्दशी 16 सितंबर सोमवार को शुरू होगी. वहीं भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी तिथि 16 सितंबर को दोपहर 3:10 बजे से शुरू होगी और यह अगले दिन मंगलवार 17 सितंबर को रात 11:44 बजे तक मान्य होगी.
गणेश विसर्जन का समय
गणेश विसर्जन सूर्योदय के बाद किया जा सकता है. इस साल सूर्योदय 16 सितंबर को सुबह 06:07 बजे होगा. इसलिए आप गणेश विसर्जन सुबह 06:07 बजे से शुरू कर सकते हैं.
अनंत चतुर्दशी पूजा का मुहूर्त
अनंत चतुर्दशी पूजा का सही समय सुबह 06:07 बजे से शुरू होकर रात 11:44 बजे तक रहेगा.
गणेश विसर्जन के लिए शुभ चौघड़िया मुहूर्त
दोपहर का मुहूर्त (शुभ): दोपहर 03:19 बजे से शाम 04:51 बजे तक.
शाम का मुहूर्त (लाभ): शाम 07:51 बजे से रात 09:19 बजे तक.
रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर): रात 10:47 बजे से 03:12 बजे तक, 18 सितंबर
ये भी पढ़ें: इंदौर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, किया यह ऐलान, कहा-मनमानी नहीं चलेगी
विसर्जन के दौरान इन मंत्रों का करें जाप
ॐ यान्तु देवगणा: सर्वे पूजामादाय मामकीम्।
इष्टकामसमृद्धयर्थं पुनर्अपि पुनरागमनाय च॥
2. गच्छ गच्छ सुरश्रेष्ठ स्वस्थाने परमेश्वर!
मम पूजा गृहीत्मेवां पुनरागमनाय च॥
ये भी पढ़ें: खाटू श्याम जा रहे MP के 6 श्रद्धालुओं की मौत, CM मोहन यादव ने किया आर्थिक मदद का ऐलान
यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले धार्मिक जानकारों की सलाह जरूर लें.