CM यादव ने महिलाओं को दिया रोजगार का नया मौका, साप्ताहिक हाट लगा कर महिलाएं बेच सकेंगी समान
MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्रालय की बैठक में महिलाओं के लिए खास साप्ताहिक हाट आयोजित करने के आदेश दिए. इसके साथ छोटे घरेलू उद्योगों के लोगों को ऑनलाइन समान बेचने की व्यवस्था उपलब्ध करवाने की बात कही. मूर्ति शिल्पकारों और स्थानीय व्यक्तियों को ट्रेनिंग देने की व्यवस्था करने के आदेश दिए.
MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने छोटे उद्योगों से जुड़ी महिलाओं के लिए बड़ा तोहफा दिया है. मोहन यादव ने बुधवार को मंत्रालय में कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की योजनाओं की जांच की. इस बैठक में विभाग के राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल भी मौजूद रहे. इस बैठक में उन्होंने मजदूरों की सुविधा के लिए कई अहम निर्णय लिए. इसके अलावा प्रदेश में उद्योगों के विकास के साथ महिला और पुरुषों को रोजगार दिलाने के लिए ध्यान केन्द्रित किया.
साप्ताहिक हाट में बेच सकेंगी समान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भोपाल हाट और प्रदेश के अन्य स्थानों पर महिलाओं के लिए खास साप्ताहिक हाट आयोजित किए जाएं. इन हाटों में महिला व्यवसायियों को अपने उत्पाद बेचने का मौका मिलेगा. इससे महिलाएं अपने बनाए हुए सामान, जैसे कि हैंडमेड वस्त्र, आभूषण, घरेलू सामान आदि को सीधे ग्राहकों को बेच सकेंगी. यह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का अच्छा तरीका है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ऐसे उत्पाद बनाएं जो प्रदेश और देश में बिकने के साथ ही भविष्य में भी निर्यात करने के लिए सुलभ हो.
इंटरनेट से समान बेच सकेंगे उद्योगपती
साप्ताहिक हाट लगाने के अलावा मुख्यमंत्री ने छोटे घरेलू उद्योगों के लोगों को भी सौगात दी. उन्होंने छोटे घरेलू उद्योगों से जुड़े व्यवसायियों के लिए उत्पादों को ऑनलाइन बेचने की सुविधा मुहैया करवाने की बात कही. इससे उद्योगपती अपने सामान को इंटरनेट के जरिए भी बेच सकेंगे. इससे उनके ग्राहक बढ़ेंगे और बिक्री में इजाफा होगा.
दोना-पत्तल निर्माण को बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि हमें दोना-पत्तल निर्माण को बढ़ावा देने का आदेश दिया. बता दें कि यह एक तरह का पुराना उद्योग है. इसमें प्राकृतिक सामग्री जैसे पत्ते, बांस और अन्य वनस्पतियों का उपयोग करके खाने-पीने के लिए डिस्पोजेबल प्रोडक्ट बनाए जाते हैं. मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि छोटे उद्योगों में प्लास्टिक के बजाय इन प्राकृतिक सामग्रियों का उपयोग किया जाए. इससे पर्यावरण की रक्षा होगी और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा.
स्थानीय व्यक्तियों को ट्रेनिंग
मुख्यमंत्री ने मूर्ति शिल्पकारों को अच्छी ट्रेनिंग देने की बात कही. ताकि शिल्पकार अपनी कला में और निपुण हो सके और पहले से बेहतर मूर्तियां बना सकें. इसके अलावा उन्होंने धार्मिक स्थलों पर भगवान के वस्त्र बनाने का भी सुझाव दिया. इसके लिए स्थानीय व्यक्तियों को ट्रेनिंग देने की बात कही. ताकि वे इससे अच्छा मौटा पैसा कमाएं.
ये भी पढें: भोपाल एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ने की धमकी, डायल 100 पर ये बोला युवक
कुटीर उद्योग को बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने कहा कि बांस बनाने वालों को आगे बढ़ाया जाए. ताकि अगरबत्ती निर्माण जैसे कुटीर उद्योगों को बढ़ावा मिल सके. अगरबत्तियां बनाने के लिए बांस का इस्तेमाल किया जाता है. बता दें कि यह एक अच्छा व्यापार है. जो लोगों को रोजगार देता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर नदियों के किनारे बांस के पौधे लगाए जाएं. इससे पर्यावरण को फायदा होगा और बांस भी ज्यादा मात्रा में उपलब्ध होगा.
मजदूरों के रहने के साथ खाने की व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने श्रम विभाग के काम की समीक्षा की. इसके बाद उन्होंने कहा कि नए औद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिकों के लिए आवास सुविधाएं तय की जाएं. इससे मजदूरों को रहने की सुविधा मिलेगी और झुग्गी-बस्तियों पर नियंत्रण भी किया जा सकेगा. उन्होंने सुझाव दिया कि श्रमिकों के लिए भोजन व्यवस्था इस्कॉन जैसी संस्थाओं से संपर्क करके शुरू की जाएं.
औद्योगिक संस्थानों में ट्रेनिंग की व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां रोजगार दिया जाता है उन्ही औद्योगिक संस्थानों में ट्रेनिंग की व्यवस्था भी दी जाएं. श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल की जानकारी के अनुसार 16 नगर निगम क्षेत्रों में मजदूरों के लिए आदर्श रैन बसेरे बनाए जा रहे हैं.
ये भी पढें: 2 दिन से जल सत्याग्रह कर रहे रतलाम के किसान, इस मांग पर अड़े, बताई परेशानी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!