नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय को चुनौती दी है और कहा है कि अगर कैलाश विजयवर्गीय में हिम्मत है तो वह प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार को गिराकर दिखाएं. प्रदेश के परिवहन मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि 'जनता ने पांच सालों के लिए कांग्रेस सरकार को चुना है. कैलाश विजयवर्गीय में अगर हिम्मत है तो वह कांग्रेस की सरकार को गिराकर दिखाएं. उन्हें क्या ज्योतिष का ज्ञान है, जो सरकार गिराने की बात कह रहे हैं. पेंशन लूटने वाले विजयवर्गीय सरकार गिराने में शिरोमणि हो रहे हैं. गरीबों की पेंशन लूटने में कैलाश विजयवर्गीय को गोल्ड मैडल मिलना चाहिए.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं किसान आंदोलन पर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि किसान नेता आज मुख्यमंत्री कमलनाथ और कृषि मंत्री से मुलाकात करेंगे. किसानों ने कांग्रेस की सरकार बनाने में पूरा सहयोग दिया है. सरकरा किसानों की समस्याओं को लेकर चिंतित है. सरकार किसानों से चर्चा करेगी और जल्द ही किसानों की समस्याओं का निराकरण करेगी.



'हाफिज सईद जैसे आतंकवादियों को साहब कहने वाले भोपाल में हारे': भाजपा


वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि 'गांधी परिवार कांग्रेस पार्टी की आत्मा है. कांग्रेस गांधी परिवार के बिना कुछ नहीं है. इस स्थिति में पूरा कांग्रेस राहुल गांधी और गांधी परिवार के साथ खड़ा है.' बीजेपी के अविश्वास प्रत्साव पर उन्होंने कहा कि 'बीजेपी को विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान ही जवाब मिल चुका है. जनता के जनादेश से ही कांग्रेस की सरकार बनी है. सरकार प्रदेश में पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी.'


एमपी: बीजेपी की जीत को सेलिब्रेट कर रहे खरगौन के युवा, फ्री में बांट रहे पोहा और चाय


बता दें हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया था कि वह चाहें तो 24 घंटे में मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकरा गिरा सकते हैं, लेकिन वह ऐसा करेंगे नहीं. क्योंकि कांग्रेस खुद ही अतंर्कलह से गुजर रही है और वह यह सरकार खुद ही गिर जाएगी. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव का कहना है कि जब देश भर में मोदी लहर थी, तो क्या छिंदवाड़ा में नहीं थी, लेकिन फिर भी मुख्यमंत्री अपने बेटे नकुलनाथ को जिताने में कामयाब रहे. आखिर ऐसा कैसे हो गया. यह सवाल सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि खुद कांग्रेस भी पूछ रहा है. यदि गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया हार गए तो छिंदवाड़ा में नकुलनाथ कैसे जीत गए.