इंदौर ड्रग्स केस में सामने आए नाम तो तीन Pub व Bar पर प्रशासन ने लगाए ताले, मालिकों को नोटिस
आबकारी विभाग के अधिकारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि इन तीनों पब, बार और रेस्टोरेंट को आगामी आदेश तक के लिए सील किया गया है. शहर के अन्य कई और बड़े और नामी रेस्टोरेंट सील किए जा सकते हैं.
इंदौर शैलेंद्र/भदौरिया: इंदौर में ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने रविवार को शहर के 3 पब और रेस्टोरेंट को सील कर दिया. इनमें ड्र्ग्स कनेक्शन सामने आया था. इंदौर के जंजीरवाला चौराहे पर 'ई इक्वल टू एमसी स्क्वायर' और देवास नाका स्थित सुंदरवन बार, बाईपास स्थित होटल प्राइड पर जिला प्रशासन ने ताला लगा दिया. दरअसल ड्र्ग्स स्कैंडल में पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में इन तीनों पब, बार व रेस्टोरेंट में ड्रग्स सप्लाई करने की बात स्वीकार की है. इसी के तहत जिला प्रशासन ने आबकारी अधिकारियों के साथ मिलकर यह कार्रवाई की.
यादें 2020: ऐसे VIDEOS जो इस साल सोशल मीडिया में जमकर हुए वायरल, आप भी देखिए...
आबकारी विभाग के अधिकारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि इन तीनों पब, बार और रेस्टोरेंट को आगामी आदेश तक के लिए सील किया गया है. शहर के अन्य कई और बड़े और नामी रेस्टोरेंट सील किए जा सकते हैं. इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने बिना अनुज्ञप्ति के मादक द्रव्यों की विक्री करने पर आगामी आदेश तक इन तीनों पब, बार व रेस्टोरेंट के लाइसेंस को निलंबित कर दिया है. साथ ही इनके मालिकों को कारण बताओ नोटिस भेजा है.
Cuteness Overloaded! मासूम बिल्लियों को लगी ठंड, सो गई कंबल ओढ़ कर, देखें वीडियो
इसके अलावा ओरा पब, वेस्ट वेस्टर्न, ओटू बार एवं ठर्की पब को आगामी आदेश तक आबकारी विभाग द्वारा दी जाने वाली एलएल-2, एफएल-3, एफएल-4, एफएल-4क और एफएल-5 लाइसेंस के लिए अपात्र घोषित किया है. आपको बता दें कि कलेक्टर मनीष सिंह ने विगत दिनों इंदौर में 6 बार और पब के लाइसेंस 31 दिसंबर तक स्थगित कर दिए थे. इंदौर में कुल 32 पब और बार हैं. बीते 15 दिनों में इनमें से 8 पब और बार पर प्रशासन ने आगामी आदेश तक के लिए ताला लगाया है.
31 दिसंबर से पहले करा लें ये काम, वरना एक जनवरी से देना पड़ सकता है भारी जुर्माना!
इनके खिलाफ हुई है कार्रवाई
जंजीरावाला चौराहा स्थित ई इक्वल टू एमसी स्क्वायर स्क्वेयर (क्रॉस विंड व ट्रेम्प्रेचर), निरंजनपुर के अम्ब्रेला (सुंदरवन) और बायपास स्थित ऑफ्टर ऑवर (होटल प्राइड), को सील किया गया है. विडोरा बार, पलासिया, पीचर्स पब, विजयनगर 31 दिसंबर तक सील थे, अब इन्हें 4 जनवरी तक बंद रखने का आदेश कलेक्टर की ओर से जारी किया गया है. वेस्ट वेस्टर्न, ओटू बार, ओरा बार और ठरकी पब पिछले साल के लाइसेंस से चल रहे थे. इनकी पात्रता समाप्त कर लाइसेंस रद्द किए गए हैं.
WATCH LIVE TV