रायपुर: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2020 एंट्रेंस एग्जाम आज देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इस बार नीट एग्जाम के लिए 15 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नीट की परीक्षा 33 एग्जाम सेंटरों पर आयोजित की जाएगी. जिसमें 12500 अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा केंद्र पर जाने के लिए छात्रों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसलिए प्रशासन की तरफ से निशुल्क बसों की व्यवस्था की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीट 2020 एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा 2 शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक, जबकि दूसरी शिफ्ट परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. अगर आप भी नीट की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो इन बातों को जरूर ध्यान रखें.


सिंधिया की कार पर बवाल: बड़ा रोचक है MP में गाड़ियों को नंबर देने का सिस्टम


परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
1- कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य का ‘स्व-घोषणा पत्र’ जरूर लेकर जाएं.
2- नीट 2020 एंट्रेंस एग्जाम का एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाएं, क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
3- अपनी 2 पासपोर्ट साइज की फोटो लेकर जाएं.
4- भारत सरकार की तरफ से प्रमाणित एक आईडी प्रूफ जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड या फिर डीएल में से कोई एक अपने साथ लेकर जाएं.


बघेल सरकार की बड़ी उपलब्धि, स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट छत्तीसगढ़ को मिली राष्ट्रीय मान्यता


5- बॉल प्वॉइंट ब्लू और ब्लैक पेन जरूर लेकर जाएं.
6- पानी का बॉटल साथ में रख लें.
7- कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए मास्क और दस्ताने जरूर लेकर जाएं.
8- पर्सनल हैंड सैनिटाइजर भी साथ रख लें. 


Watch Live TV-