बघेल सरकार की बड़ी उपलब्धि, स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट छत्तीसगढ़ को मिली राष्ट्रीय मान्यता
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh746499

बघेल सरकार की बड़ी उपलब्धि, स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट छत्तीसगढ़ को मिली राष्ट्रीय मान्यता

राज्य निर्माण के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ के स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) को राष्ट्रीय होटल प्रबंध एवं कैटरिंग टेक्नोलॉजी परिषद (एनसीएचएमसीटी) ने मान्यता प्रदान कर दी है. 

बघेल सरकार की बड़ी उपलब्धि, स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट छत्तीसगढ़ को मिली राष्ट्रीय मान्यता

रायपुर: राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राम वन गमन पथ के लिए बहुत तेजी से काम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई है. राज्य निर्माण के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ के स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) को राष्ट्रीय होटल प्रबंध एवं कैटरिंग टेक्नोलॉजी परिषद (एनसीएचएमसीटी) ने मान्यता प्रदान कर दी है. 

इस मान्यता के बाद अब स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) के डिग्रीधारियों को देश-विदेश के विभिन्न संस्थानों में मान्यता मिल सकेगी. गौरतलब है कि स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) का गठन 2006 में किया गया था. मुख्यमंत्री बघेल छत्तीसगढ़ को देश के पर्यटन नक्शे में शामिल कराने के लिए भी प्रयासरत है. इसके लिए पर्यटन के क्षेत्र में अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं, ताकि पर्यटक छत्तीसगढ़ की तरफ आकर्षित हो सकें.

मुख्यमंत्री बघेल पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ यहां के नौजवानों को इस क्षेत्र में आगे बढ़ाने का प्रयास भी कर रहे है. मुख्यमंत्री तथा पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर पर्यटन विभाग के सचिव अन्बलगन पी. तथा टूरिज्म बोर्ड की प्रबंध संचालक इफ्फत आरा ने स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) को मान्यता दिलाने की पहल की थी. शैक्षणिक सत्र 2020-21 से ही लागू हो जाएगी. 

कोरोना को हराने के लिए CM बघेल ने मांगी केंद्र से मदद, 736.74 करोड़, 54 ICU बेड्स की मांग

स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट में यह पाठ्यक्रमों होंगे
एनसीएचएमसीटी ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 से इन कार्यक्रमों पाठ्यक्रमों को संचालित करने की अनुमति स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) को प्रदान की है. जिसमें बीएससी, हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन, डिप्लोमा इन फूड प्रॉडक्शन, डिप्लोमा इन फूड एंड बेवरेज सर्विस, डिप्लोमा इन हाउस कीपिंग ऑपरेशन्स, बीएससी पास, स्नातक विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा जेईई में उत्तीर्ण होने के पश्चात, हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन में प्रवेश हेतु एनसीएचएम द्वारा सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग प्रारंभ कर दी गई है. स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, उपरवारा, नवा रायपुर को (एनसीएचएमसीटी) काउंसलिंग लिस्ट में शामिल किया गया है. इसके अतिरिक्त 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को डिप्लोमा कोर्स हेतु सीधे प्रवेश की  सुविधा भी उपलब्ध है.

 

Trending news