छत्तीसगढ़ में 4 दिनों से नहीं आया कोरोना का नया केस, कुल 59 मरीजों में से 49 हुए पूर्णत: स्वस्थ
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में रविवार शाम 6 बजे तक कोरोना संक्रमण के कुल 59 मामले रिपोर्ट थे. यानी पिछले चार दिन में राज्य में कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या अब 59 से घटकर सिर्फ 10 रह गई है. छत्तीसगढ़ में पिछले चार दिन में कोरोना का कोई नया केस रिपोर्ट नहीं हुआ है. राज्य में अब तक 49 लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह उबरने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक किसी की जान नहीं गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि रायपुर एम्स से 6 और कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. इन मरीजों की दूसरी और तीसरी टेस्ट रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आने के बाद रविवार को इन्हें रायपुर एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया.
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति जानने के लिए केंद्र ने भेजी दो सदस्यीय टीम
इससे पहले बीते शनिवार को भी 5 कोरोना संक्रमितों की दूसरी और तीसरी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. बीते 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में कोरोना के 11 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में रविवार शाम 6 बजे तक कोरोना संक्रमण के कुल 59 मामले रिपोर्ट थे. यानी पिछले चार दिन में राज्य में कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है.
मध्य प्रदेश में महंगी हो सकती है शराब, कोरोना सेस लगाने की तैयारी में शिवराज सरकार
छत्तीसगढ़ में अब तक कोरबा से 28, सूरजपुर से 6, रायपुर से 7, दुर्ग से 9, कवर्धा से 6, राजनांदगांव और बिलासपुर से 1-1 कोरोना के मामले सामने आए हैं. वर्तमान में सूरजपुर के 3, दुर्ग के 2, कवर्धा के 4 और रायपुर के 1 मरीज का प्रदेश की राजधानी स्थित एम्स में इलाज चल रहा है.
WATCH LIVE TV