दुर्ग में कोरोना से बेकाबू हुए हालात! लाशों के अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम में नहीं मिल रही जगह
Advertisement

दुर्ग में कोरोना से बेकाबू हुए हालात! लाशों के अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम में नहीं मिल रही जगह

दुर्ग के शिवनाथ नदी मुक्तिधाम की तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर साफ पता चल रहा है कि प्रशासन अब कोरोना के सामने लाचार हो गया है. हालांकि प्रशासन ने कोरोना स्थिति देखते हुए 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है.

फाइल फोटो

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कोरोना से मरने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रहा है. आलम ये है कि अब कोरोना से मरने वालों की लाशों को दफनाने या जलाने के लिए मुक्तिधाम कम पड़ जा रहे हैं. लगातार कोरोना से मौत होने की वजह से मुक्तिधामों में लाशों का ढेर लगे हैं.

दुर्ग के शिवनाथ नदी मुक्तिधाम की तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर साफ पता चल रहा है कि प्रशासन अब कोरोना के सामने लाचार हो गया है. हालांकि प्रशासन ने कोरोना स्थिति देखते हुए 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है.

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण बेकाबू, दुर्ग में 6 से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन, कई और​ जिले भी रडार पर

आपको बता दें कि पिछले एक महीने में कोरोना के मरीजों की संख्या में 12 हजार के पार हो चुकी है. वहीं कोरोना से मरने वालो की संख्या 75 से ज्यादा हो चुकी है. यही कारण है कि अब शवों को जलाने या दफनाने के लिए मुक्तिधाम में जगह नहीं बची है.

कोरोना का हॉटस्पॉट बना दुर्ग
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. जिसमें दुर्ग हॉटस्पॉट बना हुआ है. जिले में संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसको देखते हुए 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है. हालांकि जिले में पहले से ही धारा 144 के साथ नाईट कफ्यू भी लगा हुआ है. जिसके बाद अब लॉकडाउन भी लगाया जा रहा है.

कलेक्टर की अपील
कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने नागरिकों से घर में ही रहने की अपील की है. साथ ही कोरोना के लक्षण उभरते ही टेस्ट कराने और पॉजिटिव आने पर चिकित्सक की सलाह पर कार्य करने को कहा है. कलेक्टर ने सभी से कहा है कि जो भी पॉजिटिव मरीज हैं वह आइसोलेशन में रहें और उनके संपर्क में आए लोग भी भी टेस्ट कराएं. 

कलेक्टर ने कहा है कि जिले के समक्ष यह कठिन परिस्थिति है. यदि पूरे संयम और दृढ़ता से इस समय का मुकाबला किया तो निश्चय ही हम अपने परिवारजनों और प्रियजनों को इस विपदा से सुरक्षित रख सकेंगे.

Watch LIVE TV-

 

Trending news