भोपाल: भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर अपने विवादित बयानों के लिए जानी जाती है, जिसके चलते वह अक्सर चर्चा में बनी रहती है. गुरुवार वह राजधानी में व्यापारियों के कार्यक्रम में पहुंची थी. जहां वे व्यापारियों पर ही भड़क गईं. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान व्यापरियों को इतना तक कह दिया कि 'आप वोट देकर किसी नेता को खरीद नहीं सकते. विकास कार्य करना जन प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है लेकिन आप लोग भी सतर्क हो जाइए'. उनकी बात सुनकर सभी व्यापारी हैरान रह गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सतपुड़ा की वादियों में `धाकड़` कंगना रनौत करेंगी शूटिंग, अर्जुन रामपाल देंगे साथ


भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंची थीं सांसद
दरअसल साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भोपाल के न्यू मार्केट इलाके में नए आवासीय परिसर के भूमिपूजन के कार्यक्रम में पहुंची थी. इस कार्यक्रम में मंच पर जब वो संबोधन करने पहुंची तो वे व्यापारियों पर ही गुस्सा हो गई.


"आप हमें खरीद नहीं लेते''
सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि "मैं स्पष्ट बोलने में विश्वास रखती हूं और इसके लिए मैं बदनाम भी हूं. आप लोग एक वोट देकर हमको खरीद नहीं लेते. एक वोट देकर आप ये निर्धारित करते हैं कि आप इस काम के लिए हमारे लिए तैयार रहिए. विकास करना जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है, लेकिन आप लोग भी सचेत हो जाएं. जितनी जागरूकता आप में होनी चाहिए उतनी नहीं है, इसलिए आपकी प्रगति रुकी हुई थी,कांग्रेस ने ऐसे लोगों का लाभ उठाया है".


हाईप्रोफाइल ड्रग्स मामले में 'आंटी' गिरफ्तार, लड़कियों को नशे की लत लगाकर बनाती थी अपना कस्टमर


व्यापारियों पर भड़की
सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि "अच्छे काम के लिए जब आपको प्रोत्साहन करना चाहिए तब आप प्रोत्साहन नहीं करते है. क्यों आप समय पर नहीं जागते है? कुछ समस्या आती है तो आप पहुंच जाते है". हालांकि प्रज्ञा ठाकुर के कई ऐसे बयान सामने आ चुके है. इससे पहले भी वह इसी तरीके के अपने कई बयानों को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं.


WATCH LIVE TV