सतपुड़ा की वादियों में `धाकड़` कंगना रनौत करेंगी शूटिंग, अर्जुन रामपाल देंगे साथ
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh804020

सतपुड़ा की वादियों में `धाकड़` कंगना रनौत करेंगी शूटिंग, अर्जुन रामपाल देंगे साथ

फिल्म के प्रोड्यूसर सोहेल मलकाई एवं दीपक मुकुट हैं, डायरेक्टर रजनीश घई है. फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में कंगना रनौत, अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता इत्यादि शामिल है.

फाइल फोटो

बैतूल: सतपुड़ा की खूबसूरत वादियों में बसी विद्युत नगरी सारनी एवं कोल नगरी पाथाखेड़ा की खूबसूरती आगामी दिनों में फिल्मों में देखने को मिलेगी. यहां कंगना रनौत एवं अर्जुन रामपाल की फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग प्रस्तावित है. फिल्म निर्माताओं की टीम ने गुरूवार को कलेक्टर राकेश सिंह से मुलाकात की एवं फिल्म शूटिंग के लिए प्रस्तावित तैयारियों की जानकारी ली. कलेक्टर राकेश सिंह ने उक्त टीम को आश्वस्त किया कि आवश्यक अनुमतियां एवं औपचारिकताएं पूरी होने के बाद फिल्म शूटिंग के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी तरह से आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा.

हाईप्रोफाइल ड्रग्स मामले में 'आंटी' गिरफ्तार, लड़कियों को नशे की लत लगाकर बनाती थी अपना कस्टमर

टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा
कलेक्टर ने कहा कि जिले में फिल्म निर्माण से जहां एक ओर यहां की खूबसूरती फिल्मी दुनिया में प्रदर्शित होगी एवं अन्य फिल्म निर्माता फिल्म शूटिंग के लिए आकर्षित होंगे, वहीं दूसरी ओर जिले में टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा.

यहां फंस रहा पेंच
फ़िल्म धाकड़ के शूटिंग में एक पेंच फंस रहा है. पेंच लोकेशन या अनुमति का नहीं बल्कि कलाकारों और पूरी यूनिट को ठहराने का है क्योंकि यहां ठहरने के लिए होटल्स नहीं है जिसके चलते निर्माताओ के सामने सबसे बड़ी समस्या यही है जो फ़िल्म के सारणी में शूटिंग का मजा किरकिरा कर सकती है. 15 दिन होने वाली शूटिंग के लिए रुकने ठहरने की समस्या अभी मुख्य है.

कोरोना ड्यूटी के दौरान हुई थी पुलिसकर्मी की मौत, पहले शासन ने दिए 50 लाख, अब ले लिए वापस

यह कलाकार होंगे शामिल
फिल्म शूटिंग यूनिट के जुल्फकार ने बताया कि गुरूवार को उनकी टीम ने कलेक्टर राकेश सिंह से मुलाकात की है एवं फिल्म निर्माण से संबंधित आवश्यक जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि फिल्म के प्रोड्यूसर सोहेल मलकाई एवं दीपक मुकुट हैं, डायरेक्टर रजनीश घई है. फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में कंगना रनौत, अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता इत्यादि शामिल है.

कोयले की तस्करी पर आधारित होगी फिल्म
बैतूल जिले में बनने वाली फिल्म कोयले की तस्करी पर आधारित होगी. जिसमें कंगना इंटेलीजेंस अफसर की भूमिका निभा रही है. बता दें कि जिले का सारणी क्षेत्र ना केवल वन संपदा और प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है बल्कि यहां काला सोना यानी कोयला प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है. प्रस्तावित फिल्म की तकनीकी टीम ने कोयला खदानों और आसपास के क्षेत्र का फिल्म निर्माण करने वाली टीम के द्वारा दौरा किया गया है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की अनुमति मांगने के लिए आवेदन नहीं दिया गया है.

मिसकॉल से हुआ प्यारः सपाटे से कर ली शादी, फिर भाषा के मिसमैच ने उतारी खुमारी

मध्यप्रदेश अब पसंद की जगह
मध्यप्रदेश अब बॉलीवुड के लिए पसंद की जगह बनता जा रहा है. पिछले तीन साल में 300 फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग यहां हो चुकी है. सलमान खान से लेकर विद्या बालन तक मध्य प्रदेश आ चुके हैं. अब एमपी में शूटिंग का सिलसिला 'धाकड़' फिल्म से आगे बढ़ने वाला है, बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत की आगामी फिल्म की जल्द ही यहां शूटिंग होने वाली है.

WATCH LIVE TV

Trending news