इंदौर पुलिस ने इस महिला का पहले कस्टमर बना फिर इसे पकड़ा तो पता चला कि ये महिला उन जगहों को निशाना बनाती थी, जहां युवाओं की हमेशा भीड़ होती थी.
Trending Photos
इंदौर/ वैभव शर्मा: इंदौर पुलिस ने एक ऐसी हाई प्रोफाइल महिला को गिरफ्तार किया है, जो लड़कियों को ड्रग एडिक्ट बनाती थी. महिला पर आरोप है कि वह शहर के जिम, कॉलेज और गर्ल्स हॉस्टल्स तक ड्रग पहुंचाती थी. बता दें कि कुछ दिनों पहले पुलिस को पता चला था कि जिम जाने वाली वाली लड़कियां ड्रग्स ले रही हैं. पुलिस ने जब इसकी जांच शुरु की तो पता चला कि स्कीम-78 में एक महिला बंगले में रहती है जो शहर की लड़कियों को ड्रग एडिक्ट बना रही है. इस महिला को 'आंटी' के तौर पर जाना जाता है. यह महिला सपना, काजल, प्रेरणा और प्रीति नाम से फेमस है.
ग्रामीणों का अनाज निजी गोदाम में भर रहे थें, सूचना पर पहुंचे विधायक, FIR दर्ज
जहां युवाओं की भीड़ रहती वहां जाती थी
इंदौर पुलिस ने इस महिला का पहले कस्टमर बना फिर इसे पकड़ा तो पता चला कि ये महिला उन जगहों को निशाना बनाती थी, जहां युवाओं की हमेशा भीड़ होती थी. यह महिला इंग्लिश के साथ-साथ और भी कई भाषाएं बोलती है. यह मुंबई से ड्रग लाकर इंदौर में सप्लाय करती थी, इसका कनेक्शन मुंबई में कई ड्रग पैडलर से भी बताया जा रहा है.
Precautionary Warning: गलती से भी गूगल न करें इन्हें, पड़ जाएंगे लेने के देने
देह व्यापार भी करवाती थी
यह सपना आंटी ड्रग के साथ देह व्यापार के लिए भी काम करती थी. गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले ही पुलिस इस मामले को सुलझाने के लिए दो पुलिसकर्मी आपस में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड बनकर आरोपियों तक पहुंचे थे. जिसके बाद बांग्लादेशी ड्रग्स रैकेट को पकड़ा था. पुलिस ने ड्रग्स से जुड़े मामले में दो युवतियों सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग बांग्लादेशी लड़कियों से देह व्यापार करवाने और ड्रग्स सप्लाई करवाने का काम करते थे. जिसमें मुख्य आरोपी सागर जैन से पूछताछ के जरिए पुलिस विक्की परियानी , धीरज सोनतिया , कपिल नाम के आरोपियों तक पहुंची. जिनके पास से 40 ग्राम एमडी ड्रग्स भी बरामद हुई थी. ये सभी आरोपी रेस्टोरेंट, पब और जिम में काम करते है, जो शहर में ड्रग्स सप्लाई करते थे.
WATCH LIVE TV