भोपाल में 55 से 70 रुपये प्रति किलो का थोक भाव रहा. रतलाम में 40 से 60 के बीच प्याज का भाव चल रहा है. जो 80 रुपये किलो प्रतिकिलो पर बढ़ने की संभावना है.
Trending Photos
भोपाल: एक बार फिर देश में प्याज के बढ़ते भाव की आवाज उठनी शुरू हो गई है. मुंबई, चेन्नई जैसे महानगरों में इसके फुटकर भाव 85 रुपये किलो से ऊपर तक पहुंच गए है. वही मध्यप्रदेश के थोक बाजारों में प्याज के दाम दो दिन में ही 40-45 रुपये बढ़ गए है. जो प्याज 15-20 रुपये बिक रही थी, अब वह 60 रुपये किलो में मिल रही है. प्याज में तेजी का यह रुख बना रहेगा, क्योंकि इस साल प्रदेश में महाराष्ट्र, कर्नाटक में बारिश से प्याज की फसलें आधे से ज्यादा चौपट हो चुकी है. हालत यह है कि देश में सर्वाधिक प्याज उत्पाद करने वाले महाराष्ट्र में पहली बार मध्यप्रदेश से प्याज भेजी जा रही है.
Video: सीएम शिवराज ने किसे कहा- न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी
केंद्र बफर स्टॉक से ज्यादा प्याज आपूर्ति करेंगे
बढ़ती प्याज की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार अब एक्शन में आ गई है. देश में प्याज की सप्लाई बढ़ाने के लिए सरकार ने प्याज आयात के नियमों में ढील दी है. साथ ही बेहिसाब बढ़ती कीमतों को काबू करने के लिए बफर स्टॉक से ज्यादा प्याज बाजार में आपूर्ति करने का भी फैसला किया गया है. जिन राज्यों को प्याज पहुंचाये जाने की जरूरत है, उनके लिए कीमत 30 रुपए प्रति किलोग्राम होगी.
कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से गायब हुए सोनिया-राहुल, भाजपा ने कहा कमलनाथ की है पार्टी
कई जगहों पर 75 रुपये किलो तक रेट
देश के कई हिस्सों में प्याज 75 रुपये प्रति किलो के स्तर को भी पार कर गई है. प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार ने आयात नियमों में भी ढील दी है. इंदौर मंडी में प्याज थोक भाव 40 से शुरू होकर 60 रुपये पर पहुंचा हुआ है. भोपाल में 55 से 70 रुपये प्रति किलो का थोक भाव रहा. रतलाम में 40 से 60 के बीच प्याज का भाव चल रहा है. जो 80 रुपये किलो प्रतिकिलो पर बढ़ने की संभावना है.
WATCH LIVE TV