भैंस ने नई सड़क पर किया गोबर, मालिक पर लग गया 10 हजार का जुर्माना!
ग्वालियर में एक भैंस का सड़क पर गोबर करना उसके मालिक को महंगा पड़ गया. क्योंकि नगर-निगम ने उस पर 10000 रुपए का जुर्माना लगा दिया.
वैभव शर्मा/ ग्वालियरः ग्वालियर में अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक भैंस का सड़क पर गोबर करना उसके मालिक को भारी पड़ गया. दरअसल, नगर-निगम की तरफ से बनवाई जा रही नयी सड़क पर से जब भैंस गुजरी तो उसने वही पर गोबर कर दिया. जिस पर ग्वालियर नगर निगम ने भैंस के मालिक पर 10 हजार का जुर्माना लगाया.
डीबी सिटी के पास बन रही नयी सड़क
ग्वालियर नगर निगम के जोनल ऑफिसर मनीष कन्नौजिया ने बताया कि डीबी सिटी तक जाने वाली रोड के नवीनीकरण का काम चल रहा है. इस दौरान जब नगर निगम कमिश्नर संदीप माकिन विजिट करने आये तो उसी वक्त वहां से गुजर रही भैसों में से एक भैंस ने सड़क पर गोबर कर दिया. जिस पर कमिश्नर नाराज हो गए. उन्होंने तत्काल अधिकारियों को भैंस के मालिक पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए.
ये भी देखेंः सितारों के हो गए सितारेः प्रणब दा से लेकर सुशांत तक, यादों में रह गईं जानदार शख्सियतें
डेयरी संचालक के घर पहुंचे नगर-निगम के अफसर
कमिश्नर के आदेश के बाद नगर-निगम के अफसरों ने तत्काल भैंस के मालिक का पता लगाया और उसके घर पहुंच गए. जहां डेयरी संचालक बेताल सिंह पर 10000 रुपए का जुर्माना लगाया गया. हालांकि बेताल सिंह ने भी गलती मानते हुए नगर-निगम कार्यालय में जुर्माना जमा कर दिया.
शहर की सड़कों पर खुलेआम घूमते है जानवर
नगर निगम कमिश्नर ने भले ही नई सड़क पर भैंस के गोबर करने पर भैंस मालिक पर जुर्माना ठोका गया हो. लेकिन ग्वालियर शहर के कई चौक चौराहों पर जानवरों का खुलेआम घूमना कोई नई बात नहीं है. जिनके कारण शहर अब तक कई सड़क हादसे भी हो चुके हैं. हालांकि नगर-निगम अधिकारी मनीष कन्नौजिया का कहना है कि शहर में डेयरी संचालकों को सख्त हिदायत दी गयी है कि इस इस तरह सड़कों पर से भैंसों या गायों को नहीं निकालना है.
ये भी देखेंः यादें 2020: ऐसे VIDEOS जो इस साल सोशल मीडिया में जमकर हुए वायरल, आप भी देखिए...
ये भी पढ़ेंः राहतः मध्य प्रदेश के ये 4 टोल प्लाजा 1 जनवरी से हो जाएंगे कैशलेस, फास्ट टैग से होगा भुगतान
नियमितीकरण की मांग पर अड़े विद्या मितान, पुलिस ने भांजी लाठियां, बघेल सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
WATCH LIVE TV