CG: संसदीय सचिवों की नियुक्ति का रास्ता साफ, CM बघेल दिलाएंगे पद और गोपनीयता की शपथ
छत्तीसगढ़ में संसदीय सचिवों की नियुक्ति को लेकर काफी दिनों से पसोपेश बरकरार था, लेकिन अब संशय खत्म हो गया है. 14 जुलाई यानी आज शाम 4 बजे 15 संसदीय सचिव पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में संसदीय सचिवों की नियुक्ति को लेकर काफी दिनों से पसोपेश बरकरार था, लेकिन अब संशय खत्म हो गया है. 14 जुलाई यानी आज शाम 4 बजे 15 संसदीय सचिव पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर स्थित कार्यालय में समारोह का आयोजन किया जाएगा.
शपथ लेने वाले संसदीय सचिवों में द्वारिकाधीश यादव, विनोद सेवनलाल चंद्राकर, चन्द्रदेव राय, शकुन्तला साहू, विकास उपाध्याय, अंबिका सिंहदेव, चिंतामणी महाराज, यू.डी. मिंज, पारसनाथ राजवाड़े, इंदरशाह मण्डावी, कुंवरसिंह निषाद, गुरूदयाल सिंह बंजारे, डॉ. रश्मि आशीष सिंह, शिशुपाल सोरी और रेखचंद जैन शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना को हराने के लिए सख्त प्रशासन, इस जिले में दो दिन लगेगा संपूर्ण लॉकडाउन
आपको बता दें कि पिछले काफी दिनों से संसदीय सचिवों की नियुक्ति को लेकर चर्चा की जा रही थी. लेकिन सहमति ना बन पाने की वजह से फैसला नहीं हो सका था. लेकिन अब मंगलवार को संसदीय सचिवों की नियुक्ति हो जाएगी.
WATCH LIVE TV: