Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1906408
photoDetails1mpcg

सपने में काला सांप दिखना शुभ या अशुभ? जानिए इस सपने का मतलब

लोगों को सांप से जुड़े सपने आते रहते हैं. सपने में सांप का दिखना कई तरह से शुभ होता है, तो कई तरह से ये अशुभ संकेत भी देते हैं. यदि आपको भी सपने में सांप दिखाई देता है तो आपको इसकी वजह पता होनी चाहिए. स्वप्न शास्त्र में इन सपनों का मतलब लिखा गया है. आईये जानते हैं..

1/8

अक्सर सोते हुए सपने हुए देखते हैं, जिसमें हमें कई तरह की चीजें दिखाई देती हैं. इन सपनों का हमारे जीवन पर कई तरह से प्रभाव पड़ता है. 

 

2/8

वहीं अधिकतर लोगों को सांप से जुड़े सपने आते रहते हैं. जिसका शुभ और अशुभ दोनों से मतलब होता है. आइये जानते हैं, इस सपने का मतलब

सपने में क्यों आते हैं सांप?

3/8
सपने में क्यों आते हैं सांप?

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प दोष है तो इसका मतलब उस व्यक्ति पर राहु केतू की दशा चल रही है. 

अपशगुन

4/8
अपशगुन

वहीं काले सांप का मतलब बुरा समय, और खतरे आदि का प्रतीक भी माना जाता है. काले सांपों को नकारात्मक ऊर्जा और अपशगुन से भी जोड़ा गया है.

सपने में काले नाग को देखने का मतलब

5/8
सपने में काले नाग को देखने का मतलब

यदि किसी व्यक्ति के सपने में काल सांप दिखता है तो इसका मतलब उसके करियर में तरक्की होगी, नौकरी में प्रमोशन और अच्छी सैलरी मिलेगी.

सपने में काले सांप को मारना

6/8
सपने में काले सांप को मारना

यदि आप काले सांप को मार रहे हैं तो इस प्रकार के सपने का मतलब होता है कि वह व्यक्ति जल्द अपने शत्रुओं से विजय प्राप्त करने वाला है.

सपने में काले सांप को काटते हुए देखना

7/8
सपने में काले सांप को काटते हुए देखना

इस सपने का मतलब यह है कि आपके जीवन में पारस्परिक व्यवहारिक संबंध अच्छे नहीं हैं, और धन की हानि हो सकती है.

8/8